facebookmetapixel
HCLTech Q2 result: दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹4,235 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू ₹31 हजार करोड़ के पारDiwali 2025: जानें गिफ्ट और खरीदारी पर कहां लगेगा टैक्स और कहां मिलेगी छूटRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा USSBI MF ने भी Silver ETF FoF में नए निवेश पर लगाई रोक, हाई प्रीमियम का सता रहा डरITR Refund Delay: रिफंड स्टेटस ‘प्रोसेस्ड’ दिख रहा, लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया? ऐसे करें समाधानNobel Prize 2025: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जोएल मोकीर, फिलिप एघियन और पीटर हॉविट को मिलानिवेशकों को मिलेगा एक और सुरक्षा कवच! सेबी ने कहा- MF ट्रस्टीज लागू करें अर्ली वॉर्निंग सिस्टम1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउटPM Kisan Scheme: 21वीं किस्त के लिए किसानों का बेसब्री से इंतजार! जानें किस दिन खाते में आएंगे ₹2000

Kotak AMC लॉन्च करेगी 2,000 करोड़ का प्राइवेट क्रेडिट फंड, 13-16% रिटर्न पाने का मौका!

यह फंड उन कंपनियों को कर्ज देगा, जो स्टॉक मार्केट में लिस्टेड नहीं हैं।

Last Updated- December 04, 2024 | 7:11 PM IST
Money

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Kotak AMC) अगले महीने प्राइवेट क्रेडिट बाजार में कदम रखने जा रही है। कंपनी एक फंड लॉन्च करेगी, जिसका लक्ष्य 1,500 से 2,000 करोड़ जुटाना है।

गैर-लिस्टेड कंपनियों को मिलेगा पूंजी सहयोग

यह फंड उन कंपनियों को कर्ज देगा, जो स्टॉक मार्केट में लिस्टेड नहीं हैं। फंड का पैसा अधिग्रहण और कारोबार बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होगा। कोटक एएमसी के फिक्स्ड इनकम हेड दीपक अग्रवाल ने बताया कि कंपनी फंड का 20% हिस्सा खुद निवेश करेगी।

प्राइवेट क्रेडिट फंड क्या है?

प्राइवेट क्रेडिट फंड कंपनियों को बैंक के बजाय सीधे कर्ज देते हैं। यह खासकर उन कंपनियों के लिए मददगार है, जिन्हें फ्लेक्जिबल भुगतान विकल्पों की जरूरत होती है।

पहले साल में फंड निवेश करने की योजना

कोटक एएमसी के प्राइवेट क्रेडिट हेड सौरभ त्रिपाठी ने कहा, “हमारे पास कई मौके हैं। हम फंड को पहले साल के अंदर ही निवेश करेंगे, क्योंकि देरी से रिटर्न पर असर पड़ सकता है। प्राइवेट क्रेडिट फंड 13% से 16% तक रिटर्न देते हैं।”

इस साल आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी ने भी 2,500 करोड़ रुपये का फंड लॉन्च किया था। कई और कंपनियां भी इस सेक्टर में उतर रही हैं।

प्राइवेट क्रेडिट का बढ़ता बाजार

भारत में प्राइवेट क्रेडिट का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में औसत डील साइज $80 मिलियन रही। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि 2028 तक प्राइवेट क्रेडिट बाजार $60-70 बिलियन तक पहुंच सकता है। तेजी से बढ़ रहे इस क्षेत्र में छोटे शहरों के परिवार और अमीर निवेशक भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। यह बाजार कंपनियों और निवेशकों के लिए नए मौके लेकर आ रहा है।

First Published - December 4, 2024 | 7:11 PM IST

संबंधित पोस्ट