facebookmetapixel
Q3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?Trump ने नोबेल पुरस्कार न मिलने का ठीकरा फोड़ा, ग्रीनलैंड को बनाया सुरक्षा मुद्दाSteel Stocks: दुनिया की सुस्ती के बीच भारत का स्टील सेक्टर मजबूत, मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 शेयरों में दी BUY की सलाहBudget 2026: सरकार की तिजोरी में पैसा आता है कहां से?FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद

1675% डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्स

ABB India ने घोषित किया अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय

Last Updated- March 16, 2025 | 6:15 PM IST
Dividend stocks

शेयरधारकों को फायदा पहुंचाने के लिए कंपनियां अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में देती हैं। ऐसी ही एक कंपनी है ABB India। कंपनी ने अपने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही नतीजों के साथ अपने इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड देने की घोषणा की है।

ABB India ने कितने रुपए का डिविडेंड घोषित किया?

कंपनी ने 17 फरवरी को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी थी कि वह 1675% का फाइनल डिविडेंड देगी, जो कि ₹2 के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹33.50 प्रति शेयर बनता है। यह डिविडेंड वित्तीय वर्ष 2024 (जो 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हुआ) के लिए है। हालांकि, यह डिविडेंड कंपनी के 75वें एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही मिलेगा।

डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट क्या है?

कंपनी ने डिविडेंड के लिए 3 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। यानी जिन शेयरधारकों के नाम 3 मई के बिजनेस आवर्स के अंत तक कंपनी के रिकॉर्ड में होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा।

डिविडेंड भुगतान की तारीख क्या है?

अगर AGM में डिविडेंड को मंजूरी मिलती है, तो डिविडेंड का भुगतान 10 मई 2025 के बाद किया जाएगा।

ABB India का शेयर प्राइस कैसा चल रहा है?

ABB India के शेयर गुरुवार को BSE पर ₹5120 प्रति शेयर पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें 26% की गिरावट आई है और पिछले तीन महीनों में यह 33% तक गिरा है। हालांकि, लंबी अवधि में इस शेयर ने अच्छा रिटर्न दिया है – पिछले 2 साल में 56% और 3 साल में 141% का रिटर्न।

First Published - March 16, 2025 | 6:15 PM IST

संबंधित पोस्ट