facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम की आशंकाब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला, लेकिन दर में और कटौती की गुंजाइशअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

1675% डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्स

ABB India ने घोषित किया अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय

Last Updated- March 16, 2025 | 6:15 PM IST
Dividend stocks

शेयरधारकों को फायदा पहुंचाने के लिए कंपनियां अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में देती हैं। ऐसी ही एक कंपनी है ABB India। कंपनी ने अपने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही नतीजों के साथ अपने इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड देने की घोषणा की है।

ABB India ने कितने रुपए का डिविडेंड घोषित किया?

कंपनी ने 17 फरवरी को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी थी कि वह 1675% का फाइनल डिविडेंड देगी, जो कि ₹2 के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹33.50 प्रति शेयर बनता है। यह डिविडेंड वित्तीय वर्ष 2024 (जो 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हुआ) के लिए है। हालांकि, यह डिविडेंड कंपनी के 75वें एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही मिलेगा।

डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट क्या है?

कंपनी ने डिविडेंड के लिए 3 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। यानी जिन शेयरधारकों के नाम 3 मई के बिजनेस आवर्स के अंत तक कंपनी के रिकॉर्ड में होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा।

डिविडेंड भुगतान की तारीख क्या है?

अगर AGM में डिविडेंड को मंजूरी मिलती है, तो डिविडेंड का भुगतान 10 मई 2025 के बाद किया जाएगा।

ABB India का शेयर प्राइस कैसा चल रहा है?

ABB India के शेयर गुरुवार को BSE पर ₹5120 प्रति शेयर पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें 26% की गिरावट आई है और पिछले तीन महीनों में यह 33% तक गिरा है। हालांकि, लंबी अवधि में इस शेयर ने अच्छा रिटर्न दिया है – पिछले 2 साल में 56% और 3 साल में 141% का रिटर्न।

First Published - March 16, 2025 | 6:15 PM IST

संबंधित पोस्ट