facebookmetapixel
कमाई बढ़ने से दौड़ेगा अदाणी का Power Stock! ब्रोकरेज ने कहा- BUY, दे सकता है 30% रिटर्नबीमा क्षेत्र में 100% FDI के प्रावधान वाला विधेयक लोकसभा में पेश, क्या हैं खास प्रावधानडिविडेंड से कमाई: 7% तक यील्ड देने वाले 15 PSU शेयर, लिस्ट में कोल इंडिया, ONGC₹136 का यह Bank Stock बना ब्रोकरेज की पसंद, कहा- खरीद लो, 74% तक मिल सकता है रिटर्नKSH International IPO Open: ₹710 करोड़ के इश्यू में पैसा लगाना सही? जानें ब्रोकरेज की सलाहदिसंबर में भारत का फ्लैश PMI घटकर 58.9 पर, फरवरी के बाद सबसे धीमी ग्रोथरुपया पहली बार 91 के पार, महज 5 सेशन में 1% टूटा; डॉलर के मुकाबले लगातार क्यों टूट रही भारतीय करेंसीइंडसइंड बैंक में 9.5% तक हिस्सेदारी खरीदेगा HDFC Bank, रिजर्व बैंक से मिली मंजूरीICICI Pru AMC IPO: अप्लाई करने का आखिरी मौका, अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब; GMP क्या दे रहा इशारा ?क्या ₹3 लाख प्रति किलो पहुंचेगी चांदी? एक्सपर्ट्स ने बताया- निवेशकों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए

विलय के फायदे समझाने में रहे नाकाम : केकी मिस्त्री

Last Updated- December 11, 2022 | 7:37 PM IST

एचडीएफसी लिमिटेड के वाइस चेयरमैन और मुख्य कार्याधिकारी केकी मिस्त्री ने कहा है कि एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में हो रही गिरावट अस्थायी है और इसकी वजह शायद यह है कि प्रबंधन इस विलय के फायदों को स्पष्ट तौर पर बता नहीं पाया।
इकनॉमिक टाइम्स इंडिया इकनॉमिक कॉन्क्लेव 2022 में मिस्त्री ने कहा, ज्यादा समय तक ऐसा नहीं चलेगा। हम एचडीएफसी विलय के बारे में स्पष्ट तौर पर संदेश देने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा, जिस दिन विलय की घोषणा हुई थी तब इन शेयरों में नाटकीय रूप से उछाल आई थी।
4 अप्रैल को एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक ने ऐलान किया था कि उनके निदेशक मंडलों ने एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक के साथ एकीकरण को मंजूरी दे दी है, जो नियामकीय मंजूरी पर निर्भर करेगा और इस तरह से बैंंकिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बन जाएगी।
1 अप्रैल के 2,450.95 रुपये के मुकाबले 4 अप्रैल को यह शेयर 9.30 फीसदी चढ़कर 2,678.98 रुपये पर पहुंच  गया था जब विलय की घोषणा हुई थी। इसी तरह एचडीएफसी बैंंक का शेयर 4 अप्रैल को 9.97 फीसदी चढ़कर 1,656.45 रुपये पर बंद हुआ था। हालांकि 4 अप्रैल के बाद से एचडीएफसी व एचडीएफसी बैंक का शेयर शुक्रवार तक क्रमश: 17.6 फीसदी व 18.17 फीसदी नीचे जा चुका है। मिस्त्री ने कहा, शेयर कीमतों में तब सुधार आएगा जब निवेशक विलय के फायदे के बारे में समझेंगे।
मिस्त्री ने कहा, संयुक्त बैलेंस शीट की ताकत काफी ज्यादा होने जा रही है और अर्थव्यवस्था के लिए भी यह काफी फायदेमंद होगा। हाउसिंग फाइनैंस कंपनी के तौर पर एचडीएफसी के फंडों की लागत बैंकों से ज्यादा है। जब हम बैंंकिंग ढांचे में आएंगे तब इकाई की फंड लागत घटेगी, जिसका मतलब यह हुआ कि मॉर्गेज कारोबार के लिए रकम कम दर पर उपलब्ध होगी।
मिस्त्री ने कहा, एचडीएफसी को पूरी 6,500 शाखाओं से वितरण का फायदा मिलेगा।

First Published - April 22, 2022 | 11:34 PM IST

संबंधित पोस्ट