facebookmetapixel
शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 81,790 और निफ्टी 25,077 पर बंद, आईटी और बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त उछाल68% रिटेल निवेशक अब पैसिव फंड्स में कर रहे हैं निवेश, मोतीलाल ओसवाल एमएफ सर्वे का खुलासाभारत ने बढ़ाई FTA की रफ्तार, अमेरिका-ओमान समेत कई देशों संग व्यापारिक रिश्ते मजबूत करने की तैयारी: गोयलबढ़ते बैंकिंग नेटवर्क के बावजूद सूदखोरों से कर्ज लेने को क्यों मजबूर गांव के लोगIPO Alert: SEBI ने 6 कंपनियों को दी हरी झंडी, IPO से 6,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी शुरूMP में 16 बच्चों की मौत के बाद एक्शन में सरकार! CM मोहन यादव बोले: दोषियों को नहीं बख्शेंगेAdani Group नवी मुंबई में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार में ₹30,000 करोड़ का और निवेश करेगाTata Capital IPO vs LG Electronics IPO: जानें कौन सा निवेशकों के लिए बेहतर है?बिहार की मौन कृषि क्रांति: कैसे राज्य अपनी ग्रामीण अर्थव्यवस्था, खेती व फसल उत्पादन में तेजी से बदलाव ला रहा है?बढ़ रहा है जैविक खेती का चलन, ₹2,265 करोड़ के सरकारी खर्च से 25.30 लाख किसान लाभान्वित

Kamdhenu Ventures इस महीने शेयर बाजार में होगी लिस्ट

Last Updated- January 12, 2023 | 3:34 PM IST
TAC Security IPO

कामधेनु समूह की पेंट्स कारोबार से संबंधित कंपनी कामधेनु वेंचर्स इस महीने प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई में लिस्ट हो जाएंगी। कामधेनु समूह के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सतीश अग्रवाल ने कहा कि प्रबंधन पर बेहतर ध्यान देने और संचालन में लचीलापन लाने के उद्देश्य से पेंट्स कारोबार पिछले साल समूह के इस्पात कारोबार से अलग हो गया था।

उन्होंने बताया कि इसके सूचीबद्ध होने के साथ विभिन्न माध्यमों से 200 करोड़ रुपये जुटाए और पेंट्स व्यापार का विस्तार करने की योजना है। उन्होंने कहा कि समूह का लक्ष्य पेंट्स कारोबार से अगले पांच सालों में 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने का है।

मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) हरीश अग्रवाल ने कहा, ”कामधेनु वेंचर्स ने सात सितंबर 2022 की रिकॉर्ड तिथि पर कामधेनु लिमिटेड के शेयरधारकों को पांच रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2,69,35,500 शेयर भी जारी किए हैं।”

उन्होंने कहा कि नए उपक्रम को बीएसई (बंबई स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) से सूचीबद्ध होने की सैद्धांतिक सहमति नवंबर 2022 में मिल गई थी। कामधेनु का पेंट विनिर्माण संयंत्र राजस्थान के चोपंकी में स्थित है। कंपनी डिस्टेंपर, इनेमल और पुट्टी भी बनाती है।

First Published - January 12, 2023 | 3:30 PM IST

संबंधित पोस्ट