facebookmetapixel
फिनटेक के BC नेटवर्क पर RBI की बढ़ सकती है निगरानी, लाइसेंस व्यवस्था पर चल रही चर्चाRBI ने बैंकों को साल भर मजबूत परिचालन अनुशासन और डेटा गवर्नेंस बनाए रखने की सलाह दीवोडाफोन आइडिया को AGR बकाया पर 54,000 करोड़ रुपये से अधिक की राहत मिलने का अनुमानWindsor बनी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, बिक्री 46,735 वाहन तक पहुंचीगुजरात के खोरज में नया संयंत्र लगाएगी मारुति सुजूकी, 10 लाख कारों की होगी सालाना क्षमताक्लीनर टेक्नॉलजी का उभार: भारत में EV-CNG-हाइब्रिड की हिस्सेदारी तीन साल में हुई दोगुनीमारुति सुजूकी ने इंडियन ऑयल संग किया करार, अब पेट्रोल पंपों पर मिलेगी कार सर्विसिंग की सुविधानेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11 जनवरी तक करीब 9%बढ़ा, रिफंड घटने से बढ़ा कलेक्शनTCS में कर्मचारियों की संख्या में लगातार गिरावट, तीसरी तिमाही में 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी हुए कमकोटक महिंद्रा बैंक ने अनूप कुमार शाह को पूर्णकालिक निदेशक बनाया, नियुक्ति 12 जनवरी से प्रभावी

Kamdhenu Ventures इस महीने शेयर बाजार में होगी लिस्ट

Last Updated- January 12, 2023 | 3:34 PM IST
TAC Security IPO

कामधेनु समूह की पेंट्स कारोबार से संबंधित कंपनी कामधेनु वेंचर्स इस महीने प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई में लिस्ट हो जाएंगी। कामधेनु समूह के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सतीश अग्रवाल ने कहा कि प्रबंधन पर बेहतर ध्यान देने और संचालन में लचीलापन लाने के उद्देश्य से पेंट्स कारोबार पिछले साल समूह के इस्पात कारोबार से अलग हो गया था।

उन्होंने बताया कि इसके सूचीबद्ध होने के साथ विभिन्न माध्यमों से 200 करोड़ रुपये जुटाए और पेंट्स व्यापार का विस्तार करने की योजना है। उन्होंने कहा कि समूह का लक्ष्य पेंट्स कारोबार से अगले पांच सालों में 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने का है।

मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) हरीश अग्रवाल ने कहा, ”कामधेनु वेंचर्स ने सात सितंबर 2022 की रिकॉर्ड तिथि पर कामधेनु लिमिटेड के शेयरधारकों को पांच रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2,69,35,500 शेयर भी जारी किए हैं।”

उन्होंने कहा कि नए उपक्रम को बीएसई (बंबई स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) से सूचीबद्ध होने की सैद्धांतिक सहमति नवंबर 2022 में मिल गई थी। कामधेनु का पेंट विनिर्माण संयंत्र राजस्थान के चोपंकी में स्थित है। कंपनी डिस्टेंपर, इनेमल और पुट्टी भी बनाती है।

First Published - January 12, 2023 | 3:30 PM IST

संबंधित पोस्ट