facebookmetapixel
भारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोप

Juniper Hotels IPO: आज अलॉट हो सकते है जुनिपर होटल्स के शेयर, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

जुनिपर होटल्स आईपीओ के IPO के लिए अप्लाई करने वाले इन्वेस्टर्स अपने अलॉटमेंट स्टेस्ट को और BSE या KFin Technologies की वेबसाइट पर लॉग इन करके ऑनलाइन देख सकते हैं।

Last Updated- February 26, 2024 | 10:55 AM IST
Sri Lotus Developers IPO

Juniper Hotels IPO Allotment Status: पिछले सप्ताह शुक्रवार को बिडिंग समाप्त होने के बाद आईपीओ के लिए अप्लाई करने वाले निवेशक शेयर अलॉटमेंट को अंतिम रूप देने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एक दिसंबर 2023 से टी+3 लिस्टिंग नियम लागू होने के बाद जुनिपर होटल्स आईपीओ (Juniper Hotels IPO) के शेयर अलॉट होने की सबसे ज्यादा संभावना आज है।

शेयर अलॉटमेंट की घोषणा के बाद निवेशक बीएसई या जुनिपर होटल्स आईपीओ के रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करके जुनिपर होटल्स आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Juniper Hotels IPO का आज ग्रे मार्केट प्राइस

इस बीच, शेयर अलॉटमेंट की घोषणा से पहले कंपनी के शेयर अभी भी ग्रे मार्केट में बराबर पर कारोबार कर रहे हैं। इसका मतलब है, जुनिपर होटल्स आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज जीरो है।

शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स के अनुसार, जुनिपर होटल्स आईपीओ जीएमपी आज शून्य है क्योंकि जुनिपर होटल्स के शेयर अपने मूल्य बैंड 342 से 360 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बराबर कारोबार कर रहे हैं।

Juniper Hotels IPO: प्राइस बैंड

हॉस्पिटैलिटी कंपनी ने सार्वजनिक निर्गम का प्राइस बैंड 342 रुपये से 360 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

Juniper Hotels IPO : क्या है आईपीओे का साइज?

होटल कंपनी का लक्ष्य केवल नए शेयर जारी करके 1800 करोड़ रुपये जुटाने का है।

किसके लिए कितना हिस्सा रिजर्व?

जुनिपर होटल्स के आईपीओ का 75% योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए रिजर्व, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए और शेष 10% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?

शेयर आवंटन को अंतिम रूप 26 फरवरी 2024 को होने की संभावना है।

जानें आईपीओ लिस्टिंग के बारे में

मेनबोर्ड इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है। सार्वजनिक निर्गम 28 फरवरी 2024 को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो सकता है।

कौन है कंंपनी के लीड मैनेजर?

जेएम फाइनेंशियल, सीएलएसए इंडिया और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को आगामी आईपीओ के लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है।

कहां होगा जुटाए गए पैसा का इस्तेमाल?

आईपीओ के माध्यम से जुटाए गए 1,800 करोड़ रुपये में से करीब 1,500 करोड़ रुपये की धनराशि का उपयोग कंपनी और सहायक कंपनियों – चार्टर्ड होटल्स प्राइवेट लिमिटेड और चार्टर्ड हम्पी होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लिए गए उधार के भुगतान के लिए किया जाएगा। शेष रकम का उपयोग अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।

Juniper Hotels IPO: कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस ?

जुनिपर होटल्स आईपीओ के IPO के लिए अप्लाई करने वाले इन्वेस्टर्स अपने अलॉटमेंट स्टेस्ट को BSE या KFin Technologies की वेबसाइट पर लॉग इन करके ऑनलाइन देख सकते हैं।

अप्लाई करने वाले निवेशक सीधे बीएसई लिंक –bseindia.com/investors/appli_check.aspx या KFin Tech लिंक – kosmic.kfintech.com/ipostatus पर लॉग इन कर सकते हैं।

Juniper Hotels IPO: अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस

1. Juniper Hotels या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन Issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और कालाहरिधन ट्रेंड्ज़ के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

First Published - February 26, 2024 | 10:55 AM IST

संबंधित पोस्ट