facebookmetapixel
थाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

एएसके सिक्योरिटीज पर जेएम फाइनेंशियल का कब्जा

Last Updated- December 05, 2022 | 5:26 PM IST

जेएम फाइनेंशियल अब संयुक्त उपक्रम जेएम फाइनेंशियल-एएसके सेक्योरिटीज को 139.14 करोड़ रुपए में पूरी तरह से खरीदने जा रही है।


जेएम फाइनेंशियल की सब्सिडियरी जेएम फाइनेंशियल कंसल्टेंट्स के बोर्ड ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 60 से बढ़ा 100 फीसदी करने को अपनी मंजूरी दे दी है। जेएम फाइनेंशियल समूह के चेयरमैन निमेश कंपानी के मुताबिक ये अधिग्रहण भी अपने ग्राहकों को सभी तरह की फाइनेंशियल सेवाएं मुहैया कराने की कोशिश के तहत ही किया गया है।


इसके अलावा इससे इस क्षेत्र में जेएम फाइनेंशियल मजबूत भी होगा। ये हमारे समूह के लिए एक अहम पड़ाव है और इस अधिग्रहण से कैपिटल मार्केट का कंपनी का कारोबार भी मजबूत होगा।


पिछले साल अक्टूबर में जेएम फाइनेंशियल कंसल्टेंट्स ने एएसके समूह के साथ एक संयुक्त उपक्रम के तहत एएसके सेक्योरिटीज में साठ फीसदी हिस्सेदारी 58.14 करोड़ रुपए में खरीदी थी। इस संयुक्त उपक्रम का नाम इस डील को जरूरी मंजूरी मिल जाने के बाद बदल दिया जाएगा। पिछले साल की शुरुआत में जेएम फाइनेंशियल ने अपने संस्थागत इक्विटी कारोबार की 49 फीसदी हिस्सेदारी मार्गन स्टेनली को करीब 1767 करोड़ रुपए में बेच दी थी।

First Published - March 31, 2008 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट