जेएम फाइनेंशियल अब संयुक्त उपक्रम जेएम फाइनेंशियल-एएसके सेक्योरिटीज को 139.14 करोड़ रुपए में पूरी तरह से खरीदने जा रही है।
जेएम फाइनेंशियल की सब्सिडियरी जेएम फाइनेंशियल कंसल्टेंट्स के बोर्ड ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 60 से बढ़ा 100 फीसदी करने को अपनी मंजूरी दे दी है। जेएम फाइनेंशियल समूह के चेयरमैन निमेश कंपानी के मुताबिक ये अधिग्रहण भी अपने ग्राहकों को सभी तरह की फाइनेंशियल सेवाएं मुहैया कराने की कोशिश के तहत ही किया गया है।
इसके अलावा इससे इस क्षेत्र में जेएम फाइनेंशियल मजबूत भी होगा। ये हमारे समूह के लिए एक अहम पड़ाव है और इस अधिग्रहण से कैपिटल मार्केट का कंपनी का कारोबार भी मजबूत होगा।
पिछले साल अक्टूबर में जेएम फाइनेंशियल कंसल्टेंट्स ने एएसके समूह के साथ एक संयुक्त उपक्रम के तहत एएसके सेक्योरिटीज में साठ फीसदी हिस्सेदारी 58.14 करोड़ रुपए में खरीदी थी। इस संयुक्त उपक्रम का नाम इस डील को जरूरी मंजूरी मिल जाने के बाद बदल दिया जाएगा। पिछले साल की शुरुआत में जेएम फाइनेंशियल ने अपने संस्थागत इक्विटी कारोबार की 49 फीसदी हिस्सेदारी मार्गन स्टेनली को करीब 1767 करोड़ रुपए में बेच दी थी।