पिछले दो कारोबारी दिनों से FMCG (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) सेक्टर के शेयरों में हलचल रही है। सोमवार को निफ्टी FMCG इंडेक्स टॉप गेनर्स में रहा और कुछ शेयरों में 6 फीसदी तक की तेजी आई। हालांकि मंगलवार को शुरुआत में इस सेक्टर के शेयर थोड़े सुस्त दिखाई दिए। सवाल है कि क्या ये शेयर आगे भी निवेशकों को आकर्षित कर पाएंगे या फिर कमजोर पड़ेंगे?
आइए जानते हैं ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और डाबर के शेयरों का तकनीकी विश्लेषण:
मौजूदा भाव: ₹416
संभावित गिरावट का टारगेट: ₹345
डाउनसाइड रिस्क: 17%
सपोर्ट: ₹408, ₹394, ₹380
रेजिस्टेंस: ₹428, ₹450
ITC का शेयर पिछले एक साल से ₹380 से ₹450 के बीच फंसा हुआ है। पिछले तीन महीनों में यह 100-डे मूविंग एवरेज (100-DMA) के आसपास सपोर्ट लेता रहा है लेकिन ऊपरी स्तर (₹450) को पार नहीं कर पाया है। जुलाई की शुरुआत में यह शेयर ट्रेंडलाइन सपोर्ट से नीचे फिसल गया, जिससे इसका शॉर्ट टर्म रुख कमजोर हो गया। जब तक यह ₹428 के नीचे है, तब तक इसका ट्रेंड कमजोर बना रहेगा। ₹408 के नीचे फिसलने पर यह ₹394 और फिर ₹380 तक आ सकता है। ₹380 के नीचे बने रहने पर शेयर ₹345 तक गिर सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART
मौजूदा भाव: ₹2,407
संभावित टारगेट: ₹2,775
अपसाइड पोटेंशियल: 15.3%
सपोर्ट: ₹2,383, ₹2,320
रेजिस्टेंस: ₹2,430, ₹2,510
HUL का शेयर पिछले 8 महीने बाद पहली बार 200-DMA के ऊपर लगातार दूसरे दिन ट्रेड कर रहा है, जो एक पॉजिटिव संकेत है। शेयर ने सुपर ट्रेंड लाइन को भी पार किया है, जिससे इसका ट्रेंड मजबूत हुआ है। अगर शेयर ₹2,320 के ऊपर बना रहता है, तो इसमें तेजी जारी रह सकती है। ₹2,510 के ऊपर निकलने पर शेयर ₹2,775 तक जा सकता है। हालांकि बीच में ₹2,430 पर हल्की रुकावट आ सकती है। CLICK HERE FOR THE CHART
मौजूदा भाव: ₹513
संभावित टारगेट: ₹630
अपसाइड पोटेंशियल: 22.8%
सपोर्ट: ₹509, ₹488
रेजिस्टेंस: ₹514, ₹521, ₹535
Dabur का शेयर भी HUL की तरह 200-DMA (₹514) के पास लगातार दूसरे दिन ट्रेड कर रहा है। टेक्निकल तौर पर स्टॉक का रुख पॉजिटिव है। ₹509 और ₹488 इसके लिए अहम सपोर्ट लेवल हैं। अगर शेयर ₹514, ₹521 और ₹535 जैसे रेजिस्टेंस को पार कर लेता है, तो इसमें ₹630 तक की रैली आ सकती है। CLICK HERE FOR THE CHART