facebookmetapixel
Railway Company देने जा रही है बड़ा डिविडेंड! जानिए कब है रिकॉर्ड डेट और कैसे मिलेगा फायदा₹6,500 लगाकर ₹8,400 तक कमाने का मौका! निफ्टी पर HDFC Securities ने सुझाई बुल स्प्रेड रणनीतिDelhi Weather Update: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, स्मॉग के बीच दिल्ली में हो सकती है कृत्रिम बारिशStock Market Today: वैश्विक बाजारों की बढ़त से शेयर बाजार में हलचल, HUL और Colgate पर रहेगी नजरColgate दे रहा है 2400% का कैश डिविडेंड – जानिए कब आपके अकाउंट में मिलेगा पैसाIIT दिल्ली के साथ मिलकर भिलाई स्टील प्लांट ने किया 5G नेटवर्क का सफल ट्रायलStocks To Watch Today: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों परदक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असर

रिपोर्ट में हो गया खुलासा, कितना कमाएंगी Adani Group की ये कंपनियां, revenue, EBITA,net margin सब बता दिया

रिपोर्ट में अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के वित्त वर्ष 2023-24 से 2026-27 के revenue, EBITA,net margin को लेकर सारे आंकड़ों को विस्तार से बताया है।

Last Updated- December 30, 2024 | 11:24 PM IST
US SEC Adani Bribery Case

अरबपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले बंदरगाह से लेकर ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाले समूह की प्रमुख कंपनी Adani Enterprises Limited [AEL] का राजस्व वित्त वर्ष 2023-24 से 2026-27 के दौरान सालाना आधार पर 17.5 प्रतिशत की दर से बढ़कर 1,56,343 करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है। इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 45.8 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ सकता है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

वेंचुरा सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि Adani Enterprises Limited [AEL]  भारत के सबसे बड़े सूचीबद्ध इनक्यूबेटर में से एक है। इसने कई सफल व्यवसायों की परिकल्पना की है, उन्हें विकसित और परिपक्व किया है। इनमें बंदरगाह कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड, शहर गैस वितरक अदाणी टोटल गैस, बिजली पारेषण कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर और जिंस कंपनी अदाणी विल्मर शामिल हैं। कंपनी हवाई अड्डा, सौर मॉड्यूल और पवन टर्बाइन, हरित हाइड्रोजन, सड़क निर्माण, डेटा सेंटर और तांबा क्षेत्र में कार्यरत है।

US Justice Dept के नोटिस के बावजूद अच्छा प्रदर्शन

रिपोर्ट के अनुसार, “कई सफल उद्योग-अग्रणी व्यवसायों की इनक्यूबेटर एईएल भविष्य की वृद्धि को गति देने के लिए महत्वाकांक्षी रूप से हरित हाइड्रोजन और इसके पारिस्थितिकी तंत्र में विविधता ला रही है।” रिपोर्ट में कहा गया, “नवंबर, 2024 में अमेरिकी न्याय विभाग (यूएस-डीओजे) के नोटिस (रिश्वतखोरी के आरोपों पर) के बाद शेयर बाजार में अस्थिरता के बावजूद एईएल ने वित्त वर्ष 2024-25 में मजबूत बुनियादी बातों और परिचालन आधार के जरिये अच्छा प्रदर्शन किया है।” इसे ‘सेकी’ से ‘साइट’ योजना के अंतर्गत 101.5 मेगावाट प्रति वर्ष इलेक्ट्रोलाइजर विनिर्माण सुविधा के लिए ठेका मिला है। ग्रीन हाइड्रोजन ट्रांजिशन (साइट) योजना के लिए रणनीतिक हस्तक्षेप एक वित्तीय कार्यक्रम है जो भारत में हरित हाइड्रोजन के उत्पादन और इलेक्ट्रोलाइज़र के निर्माण का समर्थन करता है। यह योजना राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन का हिस्सा है, जिसका परिव्यय 2029-30 तक 19,744 करोड़ रुपये है।

रिपोर्ट में कहा गया, “वित्त वर्ष 2024-2027 के दौरान, Adani Enterprises Limited [AEL]  का एकीकृत राजस्व 17.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,56,343 करोड़ रुपये, ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन-पूर्व कमाई (ईबीआईटीडीए) 37.5 प्रतिशत बढ़कर 28,563 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 45.8 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 9,245 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।” ईबीआईटीडीए (EBITA) और शुद्ध मार्जिन क्रमशः 6.47 प्रतिशत बढ़कर 18.3 प्रतिशत और 2.55 प्रतिशत बढ़कर 5.9 प्रतिशत होने का अनुमान है।

बिहार में 28,000 करोड़ का निवेश करेगा अदाणी समूह, ऊर्जा और सीमेंट क्षेत्रों में बढ़ाएगा कदम

400 crore deal: एविएशन सेक्टर की इस कंपनी को खरीदने की तैयारी में अदाणी ग्रुप, इतने करोड़ में होगी डील

कौन- कौन से सेक्टर की कंपनियां हैं अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL)में-

ऊर्जा और उपयोगिता:

AEL का लक्ष्य ग्रीन हाइड्रोजन के निर्माण के लिए एक एकीकृत प्लेटफ़ॉर्म स्थापित करना है, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण उत्पादन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन, और ग्रीन हाइड्रोजन को ग्रीन नाइट्रोजन उर्वरक, अमोनिया और यूरिया जैसे डेरिवेटिव में बदलना शामिल है। यह पारिस्थितिकी तंत्र मुंद्रा विशेष आर्थिक क्षेत्र में AEL की सुविधाओं का लाभ उठाएगा और लागत में कमी और परिचालन दक्षता से लाभान्वित होगा।

डेटा सेंटर:

AEL भारत के भीतर इंटरनेट-व्युत्पन्न डेटा को बनाए रखने और चलाने के लिए सक्रिय रूप से डेटा सेंटर विकसित कर रहा है।

बुनियादी ढांचा परियोजनाएँ:

AEL बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं के विकास में शामिल है जो जल उपचार को बढ़ाती हैं और जल उपयोग दक्षता में सुधार करती हैं।

परिवहन और रसद:

AEL अपने हवाई अड्डे के व्यवसाय के हिस्से के रूप में भारत में प्रमुख हवाई अड्डों का प्रबंधन करता है। यह वर्तमान में नवी मुंबई में एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के अलावा मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, मंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डों का संचालन और प्रबंधन करता है। AEL सड़क बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं में भी संलग्न है, वर्तमान में भारत में 14 सड़क परिसंपत्तियों का स्वामित्व और संचालन करता है, जिनमें से तीन पहले से ही वाणिज्यिक संचालन में हैं।

उपभोक्ता वस्तुएँ:

AEL फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य FMCG उत्पादों का निर्माण, विपणन और ब्रांडिंग करता है। यह अपनी डिजिटल व्यापार रणनीति के हिस्से के रूप में ‘अदानी वन’ नामक एक सुपर-ऐप भी विकसित कर रहा है, जो अदानी पोर्टफोलियो के भीतर उपभोक्ता-सेवा व्यवसायों का पूरक है।

प्राथमिक उद्योग:

AEL मुख्य रूप से कोयला और लौह अयस्क क्षेत्रों में अनुबंध खनन, विकास, उत्पादन-संबंधी सेवाओं और अधिक सहित खनन सेवाएँ प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, AEL भारत में कोयले की उच्च माँग को पूरा करने के लिए एकीकृत संसाधन प्रबंधन सेवाएँ प्रदान करता है, वैश्विक स्तर पर कोयले की सोर्सिंग करता है और इसे भारतीय ग्राहकों तक पहुँचाता है। AEL वाणिज्यिक खदानों का संचालन और विकास भी करता है। औद्योगिक क्षेत्र में, AEL एक कॉपर स्मेल्टर का निर्माण कर रहा है और पेट्रोकेमिकल्स और इसी तरह की धातुओं का उत्पादन करने का लक्ष्य बना रहा है। यह रक्षा उत्पादों का निर्माण करके भारत की आत्मनिर्भरता में भी योगदान देता है।

संक्षेप में, Adani Enterprises Limited [AEL]  अदानी पोर्टफोलियो के भीतर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो विविध क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखता है और अपने सफल इनक्यूबेशन, विकास और व्यवसायों के विभाजन के माध्यम से सतत विकास को आगे बढ़ाता है। एईएल भारत की उभरती जरूरतों को पूरा करने और अपने शेयरधारकों के लिए मूल्य सृजन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Closing Bell: बाजार शुरुआती बढ़त गंवाकर सपाट बंद, सेंसेक्स 78,472 और निफ्टी 23,750 अंक पर सेटल; अदाणी पोर्ट्स 5% चढ़ा

$100 बिलियन क्लब से हुई छुट्टी, 6 महीनों में अदाणी ने 40 बिलियन और अंबानी ने 24 बिलियन डॉलर की संपत्ति गंवाई

 

दुनिया की टॉप Audit एजेंसी की रिपोर्ट, इन सेक्टर्स में बरसेगा अब पैसा ही पैसा

 

WATCH: कहीं आपका बच्चा Fake University में तो नहीं पढ़ रहा? यहां चेक करें..

 

First Published - December 29, 2024 | 5:32 PM IST

संबंधित पोस्ट