facebookmetapixel
Budget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलाव

Zinka Logistics Solutions IPO: शेयर बाजार में प्रीमियम के साथ की एंट्री; BSE पर ₹279 पर हुई लिस्टिंग

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 13 नवंबर से 18 नवंबर तक निवेशकों के लिए खुला था।

Last Updated- November 22, 2024 | 10:46 AM IST
H.M. Electro Mech IPO
Representative image

Zinka Logistics Solution IPO Listing: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन (ब्लैकबक) के शेयर शुक्रवार, 22 नवंबर को शेयर बाजार में हल्की बढ़त के साथ लिस्ट हुए। NSE पर यह ₹280.90 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस ₹273 के मुकाबले 2.89% का प्रीमियम दिखाता है। वहीं, BSE पर यह ₹279.05 पर लिस्ट हुआ, जो 2.22% की बढ़त दर्शाता है।

IPO से जुड़ी जानकारी

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 13 नवंबर से 18 नवंबर तक निवेशकों के लिए खुला था। ट्रक ऑपरेशंस के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म “ब्लैकबक ऐप” की मालिक जिंका लॉजिस्टिक्स ने IPO का प्राइस बैंड ₹259 से ₹273 प्रति शेयर तय किया था।

IPO को कैसी मिली प्रतिक्रिया?

तीन दिन की बोली प्रक्रिया के बाद जिंका का IPO अच्छी मांग के साथ बंद हुआ, जिसे कुल 1.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस IPO में 2.24 करोड़ शेयरों के मुकाबले 4.19 करोड़ शेयरों की बोलियां मिलीं।

ब्लैकबक IPO की सब्सक्रिप्शन प्रक्रिया तीन दिनों तक चली, जिसमें विभिन्न निवेशक श्रेणियों से निम्नलिखित प्रतिक्रिया मिली:

Date QIB NII Retail EMP Total
Day 1

November 13, 2024

0.25 0.02 0.52 3.25 0.24
Day 2

November 14, 2024

0.25 0.04 0.92 5.37 0.32
Day 3

November 18, 2024

2.72 0.24 1.70 9.86 1.87

बुक रनिंग लीड मैनेजर्स

ब्लैकबक IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, JM फाइनेंशियल लिमिटेड और IIFL सिक्योरिटीज लिमिटेड शामिल हैं। इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार KFin टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है।

यह भी पढ़ें: Abha Power and Steel IPO: अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, ₹75 प्रति शेयर की कीमत; जानें अन्य जानकारी

प्राइस बैंड और शेयरों की जानकारी

ब्लैकबक IPO का प्राइस बैंड ₹259 से ₹273 प्रति शेयर तय किया गया है। इस IPO में आवेदन के लिए कम से कम 54 शेयर का एक लॉट जरूरी है।

जानें कंपनी के बारे में- 

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन लिमिटेड की स्थापना अप्रैल 2015 में हुई थी। यह भारत में ट्रक ऑपरेटरों के लिए डिज़ाइन किए गए ब्लैकबक ऐप का संचालन करता है। FY24 में, इस प्लेटफॉर्म ने 9,63,345 ट्रक ऑपरेटरों के लिए कारोबार को सरल बनाया, जो देश के कुल ट्रक ऑपरेटरों का 27.52% है।

यह ऐप ट्रक ऑपरेटरों को पेमेंट, टेलीमैटिक्स, फ्रेट मार्केटप्लेस और वाहन फाइनेंसिंग जैसी सेवाएं प्रदान करता है, जिससे उनके कामकाज को सुगम और प्रभावी बनाया जा सके। 31 मार्च 2024 तक, कंपनी ने ₹1,73,961.93 मिलियन के पेमेंट ट्रांजैक्शन, हर महीने औसतन 3,56,050 एक्टिव टेलीमैटिक्स डिवाइस मैनेज किए और 4,035 लोन में ₹1,967.88 मिलियन की फाइनेंसिंग की सुविधा दी।

जिंका ने वित्तीय प्रदर्शन में भी शानदार बढ़त दिखाई है। कंपनी की रेवेन्यू में 62.24% और शुद्ध लाभ (PAT) में 33.24% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई।

First Published - November 22, 2024 | 10:36 AM IST

संबंधित पोस्ट