आईपीओ

Waaree Energies का IPO ग्रे मार्केट में मचा रहा धमाल! जानें लिस्टिंग पर कितना मिलेगा लाभ

अगर जीएमपी का यही ट्रेंड बरकरार रहता है तो वारी एनर्जी के शेयर एक्सचेंजों पर लगभग 3,003 रुपये (आईपीओ जीएमपी + इश्यू प्राइस) पर लिस्ट हो सकते हैं।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 25, 2024 | 5:37 PM IST

Waaree Energies GMP: वारी एनर्जी के आईपीओ को निवेशकों से मिले जोरदार रिस्पांस के बाद कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहे हैं और शानदार लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को यानी 28 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे और ऐसे में निवेशकों की नजर अब लिस्टिंग पर टिकी हुई है।

ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों से पता चलता है कि वारी एनर्जी के नॉन-लिस्टेड शेयर 1500 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे, जो कि 1503 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 99.8 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) है।

अगर जीएमपी का यही ट्रेंड बरकरार रहता है तो वारी एनर्जी के शेयर एक्सचेंजों पर लगभग 3,003 रुपये (आईपीओ जीएमपी + इश्यू प्राइस) पर लिस्ट हो सकते हैं। ऐसे में उन निवेशकों के पैसे डबल होने की संभावना है जिन्हें कंपनी के शेयर अलॉट हुए थे।

एक्सपर्ट्स की क्या राय ?

स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट में वेल्थ प्रमुख शिवानी न्याति के अनुसार, वारी एनर्जी के लिए एक मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद है, जो इसके प्रभावशाली ग्रे मार्केट प्रीमियम द्वारा समर्थित है।

न्याति का मानना ​​है कि जीएमपी रुझानों के आधार पर स्टॉक 3,063 रुपये के आसपास लिस्ट होने की संभावना है, जो 1503 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 1560 रुपये के बड़े मुनाफे के संकेत देता है। साथ ही आईपीओ को निवेशकों से मजबूत रिस्पांस मिला था और इसे 79.44 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जो मजबूत निवेशक रुचि का संकेत देता है।

लॉन्ग टर्म के लिए रखें या प्रॉफिट बुक करें ?

जिन लोगों को आईपीओ अलॉट हुए है, उनके लिए न्याति ने रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में वारी एनर्जी के ग्रोथ की क्षमता को देखते हुए एक अच्छी रणनीति के रूप में लॉन्ग टर्म लिहाज से स्टॉक रखने की सलाह दी है।

न्याति ने कहा, “हालांकि, शार्ट टर्म निवेशक निवेशक लिस्टिंग के दिन थोड़ी बहुत मुनाफावसूली करने पर विचार कर सकते हैं, खासकर अगर स्टॉक में महत्वपूर्ण उछाल देखने को मिले।”

इसके अलावा मेहता इक्विटीज के सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा, “बाजार में बिकवाली के बावजूद, वारी एनर्जी को मुख्य रूप से क्यूआईबी द्वारा संचालित निवेशकों के सभी सेटों से सबसे मजबूत सब्सक्रिप्शन मिला। उन्होंने आईपीओ के लिए 215 गुना बोली लगाई जबकि इसके बाद रिटेल निवेशकों ने 65 गुना बोली लगाई।

देश की सबसे बड़ी सोलर मॉड्यूल निर्माता है Waaree Energies

वारी एनर्जीज़ की स्थापना 1989 में हुई थी और यह भारत का सबसे बड़ा सोलर मॉड्यूल निर्माता है, जिसकी 12 GW क्षमता है। कंपनी सोलर मॉड्यूल्स, इनवर्टर, बैटरियों और सोलर रूफटॉप सहित वन-स्टॉप सोलर सॉल्यूशन प्रदान करती है।

वारी एनर्जीज़ के भारत में चार मैन्युफैक्चरिंग केंद्र हैं और यह 388+ राष्ट्रीय और 68 अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर मौजूद है। यह एक वर्टिकली इंटीग्रेटेड कंपनी है, जिसमें सेल मैन्युफैक्चरिंग शामिल है, और कंपनी ने अपनी क्षमता को 5.4 GW तक बढ़ाने के लिए इंडो सोलर का अधिग्रहण किया है।

First Published : October 25, 2024 | 5:31 PM IST