facebookmetapixel
Jio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?

Vishnu Prakash IPO Listing: कंस्ट्रक्शन कंपनी के आईपीओ की आज होगी लिस्टिंग, जानें प्राइस बैंड समेत बाकी डिटेल

विष्णु प्रकाश शेयर की कीमत मंगलवार कारोबार के दौरान सुबह 10:00 बजे स्पेशल प्री ओपन सेशन में ट्रेडिंग के लिए खुलेगी।

Last Updated- September 05, 2023 | 9:43 AM IST
Sri Lotus Developers IPO

Vishnu Prakash IPO Listing Today: विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड  का इनिशियल पब्लिक ऑफर (Vishnu Prakash R Punglia IPO) आज भारतीय शेयर बाजार में एंट्री करने वाला है। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मंगलवार, 5 सितंबर, 2023 से, विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को प्रतिभूतियों के ‘बी’ समूह की सूची में एक्सचेंज पर लिस्ट और लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा।

विष्णु प्रकाश शेयर की कीमत मंगलवार कारोबार के दौरान सुबह 10:00 बजे स्पेशल प्री ओपन सेशन में ट्रेडिंग के लिए खुलेगी।

इस बीच, बीएसई और एनएसई पर विष्णु प्रकाश शेयर लिस्टिंग से पहले, बुक बिल्ड इश्यू पर ग्रे मार्केट में तेजी आ गई है।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में 66 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट को विष्णु प्रकाश के शेयरों की दमदार शुरुआत की उम्मीद है।

शेयर बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, आईपीओ को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है और इश्यू की कीमत भी उचित रही।

यह भी पढ़ें : Jyoti CNC Automation ने IPO के लिए आवेदन किया, 1000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

जानें Vishnu Prakash R Punglia IPO से जुड़ी अधिक जानकारी

विष्णु प्रकाश आर पुगलिया का आईपीओ 24 अगस्त को खुला था और 28 अगस्त आईपीओ आवेदन की आखिरी तारीख थी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 94 से 99 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ के जरिए कंपनी 309 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर रही है।विष्णु प्रकाश आईपीओ का अलॉटमेंट 31 अगस्त तक पूरा हो गया था और 5 सितंबर यानी मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज पर आईपीओ की लिस्टिंग होगी।

Vishnu Prakash R Punglia IPO को 28 अगस्त, 2023 को कुल 87.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिले। QIB कैटेगरी में इस आईपीओ को सबसे ज्यादा 172 गुना सब्सक्रिप्शन मिले थे। वहीं, रिटेल कैटेगरी में इश्यू को 32 गुना और NII कैटेगरी में 111 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ।

क्या करती है Vishnu Prakash कंपनी ?

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो मुख्य रूप से केंद्र और राज्य सरकारों के लिए बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में लगी हुई है। कंपनी जल आपूर्ति परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है और विभिन्न सरकारी पहलों से लाभान्वित हो रही है।

कंपनी के पास 15 जुलाई, 2023 तक 51 चल रही परियोजनाएं थीं, जिनमें कुल 6,183 करोड़ रुपये का काम दिया गया था और इसमें 2,384 करोड़ रुपये का काम पूरा हो चुका है। साथ ही 3,799 करोड़ रुपये का शेष कार्य ऑर्डर बुक में है।

यह भी पढ़ें : Ratnaveer IPO: खुल गया रत्नवीर प्रिसिजन का आईपीओ, दांव लगाने से पहले जान लें सभी डिटेल्स

First Published - September 5, 2023 | 9:41 AM IST

संबंधित पोस्ट