facebookmetapixel
नए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMDHealth Insurance के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी, पॉलिसियों की बिक्री घटीअब बैंक भी बन सकेंगे पेंशन फंड के प्रायोजक, PFRDA ने नए ढांचे को दी मंजूरीPM Internship Scheme का तीसरा चरण जनवरी में शुरू होने की उम्मीद, हो सकते हैं बदलाव2025 में UPI ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, लेनदेन में 30% से ज्यादा उछाल

Ratnaveer IPO: खुल गया रत्नवीर प्रिसिजन का आईपीओ, दांव लगाने से पहले जान लें सभी डिटेल्स

रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड एक स्टेनलेस स्टील ("एसएस") प्रोडक्ट मेन्युफेक्चर करने वाली कंपनी है, जो तैयार शीट, वॉशर, सौर छत हुक, पाइप और ट्यूब के उत्पादन बनाती है।

Last Updated- September 04, 2023 | 1:23 PM IST
Laxmi Dental IPO

Ratnaveer IPO: रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ (Ratnaveer IPO Open Today) आज खुल गया है और यह 6 सितंबर 2023 तक बोली के लिए खुला रहेगा।

इंजीनियरिंग कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइज वेल्यू 93 से 98 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। कंपनी ने इस इश्यू के जरिये 165.03 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है।

बुक बिल्ड इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इस बीच, कंपनी के शेयर गैर-सूचीबद्ध शेयर बाजार में कारोबार कर रहे हैं। बाजार पर नजर रखने वालों की माने तो रत्नावीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में 50 रुपये के प्रीमियम पर मिल रहे हैं।

रत्नवीर आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस

बोली के पहले दिन सुबह 11:20 बजे तक बुक बिल्ड इश्यू को 1.21 गुना सब्सक्राइब किया गया है जबकि इसके रिटेल हिस्से को 1.92 गुना सब्सक्राइब किया गया है। एनआईआई श्रेणी में भी कंपनी के आईपीओ को 1.15 गुना सब्स्क्राइब किया गया।

क्या है Lot size ?

रत्नवीर आईपीओ के लॉट साइज के बारे में बात करें तो बोली लगाने वाले लॉट में आवेदन कर सकेंगे और एक लॉट में कंपनी के 150 शेयर शामिल होंगे।साथ ही शेयर आवंटन को अंतिम रूप देने की घोषणा 11 सितंबर 2023 को की जा सकती है।

कब और कहां लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर ?

कंपनी के अपने शेयरों को एनएसई और बीएसई दोनों पर सूचीबद्ध करने की योजना है। वहीं, इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर 14 सितंबर, 2023 को बाजार में लिस्ट होने की उम्मीद है।

क्या करती है कंपनी ?

रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड एक स्टेनलेस स्टील (“एसएस”) प्रोडक्ट मेन्युफेक्चर करने वाली कंपनी है, जो तैयार शीट, वॉशर, सौर छत हुक, पाइप और ट्यूब के उत्पादन बनाती है।

कंपनी ऑटोमोटिव, सोलर पावर, विंड एनर्जी, पावर प्लांट, आयल और गैस, फार्मास्यूटिकल्स, सैनिटेरी और पाइपलाइन, उपकरण, बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रिकल अप्लाइंस, ट्रांसपोटेशन, किचन अप्लाइंस समेत अलग-अलग इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले स्टेनलेस स्टील-आधारित उत्पाद बनाती है।

First Published - September 4, 2023 | 12:52 PM IST

संबंधित पोस्ट