आईपीओ

Upcoming IPO: इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट रहेगा थोड़ा सुस्त, मगर 6 कंपनियों में से इसपर रहेगी निवेशकों की नजर

IPO News: 10 कंपनियों की लिस्टिंग भी इसी सप्ताह होने जा रही है, जिसमें रेखा राकेश झुनझुनवाला की कंपनी बाजार स्टाइल रिटेल (Baazar Style Retail) भी शामिल है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- September 01, 2024 | 6:17 PM IST

IPO next week: 2 सितंबर से शुरू हो रहा सप्ताह निवेशकों के लिए थोड़ा सुस्त रह सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस सप्ताह मेनबोर्ड सेगमेंट में सिर्फ एक आईपीओ आ रहा। बाकी 5 आईपीओ SME सेगमेंट के हैं। रिटेल निवेशकों के लिए SME सेगमेंट में निवेश करना थोड़ा कठिन होता है क्योंकि निवेश करने के लिए जरूरी रकम काफी ज्यादा होती है। ऐसे में रिटेल निवेशकों की नजर ज्यादातर गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग पर ही रहेगी। हालांकि, 10 कंपनियों की लिस्टिंग भी इसी सप्ताह होने जा रही है, जिसमें रेखा राकेश झुनझुनवाला की कंपनी बाजार स्टाइल रिटेल (Baazar Style Retail) भी शामिल है। इस बीच, आइये जानते हैं इस सप्ताह आने वाले IPO के बारे में पूरी डिटेल…

मेनबोर्ड सेगमेंट

1. Gala Precision Engineering Limited IPO

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gala Precision Engineering Limited) डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स (DSS), कॉइल और सर्पिल स्प्रिंग्स (सीएसएस) और स्पेशल फास्टनिंग सॉल्यूशंस (SFS) जैसे कंपोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी इन प्रोडक्ट्स को ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) को सप्लाई करती है।

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 2 सितंबर 2024 को ओपन हो जाएगा और 4 सितंबर को क्लोज। कंपनी की योजना IPO के जरिये 167.93 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की है। Gala Precision Engineering Limited 2,558,416 लाख शेयरों के जरिये 135.34 करोड़ रुपये और 616,000 ऑफर फॉर सेल (OFS) शेयरों के जरिये 32.59 करोड़ रुपये जुटाएगी।

आईपीओ के कीमत की बात की जाए तो गाला प्रिसिजम इंजीनियरिंग के आईपीओ का प्राइस बैंड (Gala Precision Engineering IPO price band ) 503-529 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम लॉट साइज 28 शेयरों की है। यानी एक निवेशक को कम से कम 28 शेयर यानी 1 लॉट खरीदने होंगे, जिसके लिए उन्हें 14,812 रुपये का निवेश करना होगा। sNII (small non institutional buyers) के लिए मिनिमम लॉट 14 का है, वहीं, bNII (Big Non-Institutional Investor) के लिए 68 लॉट खरीदना जरूरी होगा।

Gala Precision Engineering IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 5 सितंबर को और BSE, NSE पर लिस्टिंग 9 सितंबर को हो सकती है। IPO के जरिये जुटाई गई रकम का उपयोग कंपनी तमिलनाडु में श्रीपेरंबदूर के वल्लम-वडागल SIPCOT में एक नया प्लांट लगाने के लिए करेगी। यह प्लांट हाई टेन्साइल वाले फास्टनरों और हेक्स बोल्ट की मैन्युफैक्चरिंग के लिए लगाया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी फंड का यूज महाराष्ट्र में पालघर के वाडा में उपकरण, प्लांट और मशीनरी की खरीद के लिए पूंजीगत खर्च (कैपेक्स) जरूरतों को पूरा करने, कुछ उधारी को चुकाने के लिए रीपेमेंट या प्रीपेमेंट करने के लिए करेगी।

पीएल कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड (PL Capital Markets Private Limited) गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

SME IPO this week

2. Jeyyam Global Foods Limited IPO

जेय्याम ग्लोबल फूड्स IPO 81.94 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। कंपनी फंड जुटाने के लिए 120.89 लाख नए शेयर और 13.43 OFS जारी करेगी। फ्रेश इश्यू के जरिये कंपनी 73.74 करोड़ रुपये और OFS से 8.19 करोड़ रुपये जुटाएगी। Jeyyam Global Foods Limited IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 2 सितंबर को ओपन होगा और 4 सितंबर को क्लोज। Jeyyam Global Foods IPO का प्राइस बैंड 59 से 61 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 2000 शेयरों की है। यानी रिटेल निवेशक को कम से कम 122,000 रुपये का निवेश करना होगा।

3. Naturewings Holidays Limited IPO

हिमालयन रेंज में हॉलिडे पैकेज ऑफर करने वाली कंपनी नेचरविंग्स ह़ॉलिडे लिमिटेड 7.03 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है। कंपनी 9.5 फ्रेश इश्यू के जरिये फंड जुटाएगी। Naturewings Holidays Limited IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 3 सितंबर को ओपन होगा और 5 सितंबर को क्लोज हो जाएगा। IPO प्राइस 74 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1600 शेयरों की है। ऐसे में निवेशकों को कम से कम 118,400 रुपये का निवेश करना होगा।

4. Mach Conferences and Events Limited IPO

मीटिंग, कांफ्रेस जैसी इवेंट्स मैनेज करने वाली कंपनी मैक क्रांफ्रेंस एंड इवेंट्स लिमिटेड (Mach Conferences and Events Limited) 125.28 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है। कंपनी 22.29 लाख फ्रेश इश्यू के जरिये 50.15 करोड़ रुपये 33.39 लाख शेयरों के OFS के जरिये 75.13 करोड़ रुपये जुटाएगी।

मैक कॉन्फ्रेंस का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 सितंबर को ओपन होगा और 6 सितंबर को क्लोज। Mach Conferences and Events IPO प्राइस बैंड 214-225 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 600 शेयरों की है, जिसके लिए निवेशकों को कम से कम 135,000 रुपये लगाने होंगे।

5. Namo eWaste Management IPO

नमो ई वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी का 51.20 करोड़ रुपये का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 4 सितंबर को ओपन होगा और 6 सितंबर को क्लोज हो जाएगा। कंपनी 60.24 लाख फ्रेश इश्यू के जरिये फंड जुटाएगी। प्राइस बैंड 80 -85 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1600 शेयरों का। रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 136,000 रुपये का निवेश करना होगा।

6. My Mudra Fincorp IPO

बड़े बैंकों और गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) के बीच चैनल पार्टनर का काम करने वाली कंपनी माइ मुद्रा फिनकॉर्प 33.26 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 30.24 लाख फ्रेश इश्यू जारी करेगी। आईपाीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5 सितंबर को ओपन होगा और 9 सितंबर को क्लोज। प्राइस बैंड 104 से 110 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। जबकि, लॉट साइज 1200 शेयरों की है। निवेशकों को कम से कम 132,000 रुपये का निवेश करना होगा।

First Published : September 1, 2024 | 6:08 PM IST