प्रतीकात्मक तस्वीर
IPO Calendar Next Week: बीते एक महीने से भारतीय प्राइमरी मार्केट पूरी तरह से सूखा चल रहा है और सूखे की स्थिति अगले हफ्ते भी जारी रहने वाली है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मेनलाइन सेगमेंट में कोई नया पब्लिक ऑफरिंग सब्सक्रिप्शन के लिए इस हफ्ते भी शुरू नहीं होने वाला है। यह मौजूदा ठहराव एक सिलसिले की तरह है, जिसमें अधिकतर छोटे और मध्यम उद्यम (SME) प्लेटफॉर्म भी निष्क्रिय बने हुए हैं। हालांकि, SME सेगमेंट में तीन कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग होगी।
मेनलाइन सेगमेंट में पिछले एक महीने से कोई नया पब्लिक ऑफरिंग नहीं आया है और अगले हफ्ते भी यह निष्क्रिय रहने की उम्मीद है। इस सेगमेंट में आखिरी बार IPO लॉन्च करने वाली कंपनी क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स थी, जिसके शेयर 24 फरवरी 2025 को घरेलू एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए थे।
जबकि मेनलाइन सेगमेंट पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है, SME प्लेटफॉर्म पर अगले हफ्ते कुछ हलचल देखने को मिलेगी। इंफोनेटिव सॉल्यूशंस, स्पिनरू कमर्शियल, और रेटैजियो इंडस्ट्रीज जैसी तीन कंपनियां BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के लिए तैयार हैं। इनमें से रेटैजियो इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार, 7 अप्रैल 2025 को डेब्यू करेंगे। इस बीच, इंफोनेटिव सॉल्यूशंस और स्पिनरू कमर्शियल के शेयर मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 को लिस्ट होंगे। इसका बेसिस ऑफ अलॉटमेंट आज फाइनल हो सकता है।
हालांकि, यह लंबी रुकावट 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले IPO सीन के बिल्कुल उलट है। 2024 में, 300 से ज्यादा मेनबोर्ड और SME ऑफरिंग्स ने 1.71 ट्रिलियन रुपये जुटाए, जो प्राइमरी मार्केट निवेशकों के लिए एक शानदार साल रहा। लेकिन 2025 में यह रफ्तार काफी धीमी हो गई है। इस साल अब तक, 10 मेनबोर्ड कंपनियों ने पब्लिक ऑफरिंग के जरिए करीब 15,983 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जबकि SME सेगमेंट की 56 कंपनियों ने 2,511.17 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
प्राइमरी मार्केट में सूखे की स्थिति सेकेंडरी मार्केट में भी दिखाई दे रही है। बेंचमार्क भारतीय इक्विटी इंडेक्स, BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी 50, अभी सितंबर 2024 में अपने ऐतिहासिक उच्च स्तर से लगभग 12 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहे हैं। साल की शुरुआत से अब तक, दोनों इंडेक्स में करीब 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों मार्केट में यह गिरावट 2025 की शुरुआत में निवेशकों और मार्केट पार्टिसिपेंट्स के लिए एक चुनौतीपूर्ण माहौल को दिखाता है।