facebookmetapixel
US Tariffs: अमेरिका-चीन में फिर भड़का ट्रेड वॉर, ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफEditorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयर

Upcoming IPO: एथर एनर्जी ने IPO का आकार 25% घटाया, मई में शेयर बाजार में देगी दस्तक

Ather Energy IPO latest update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद कंपनी IPO लेकर आएगी। हालांकि इश्यू साइज घटाकर 3,000 करोड़ रुपये कर दिया है।

Last Updated- April 09, 2025 | 3:51 PM IST
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद कंपनी IPO लेकर आएगी। हालांकि इश्यू साइज घटाकर 3,000 करोड़ रुपये कर दिया है।
Representational Image

Ather Energy IPO latest update: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मैन्यूफैक्चरर एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) का साइज 25 फीसदी घटा दिया है। कंपनी अब 4,000 करोड़ की बजाय 3,000 करोड़ रुपये का इश्यू लेकर आएगी। कंपनी अपने IPO को लेकर आगे बढ़ रही है और मई में शेयर बाजार में लिस्ट होगी। इससे पहले कंपनी अप्रैल में लिस्ट होने वाली ​थी। इस मामले से जुड़े मर्चेंट बैंकरों ने यह जानकारी दी है।

एथर एनर्जी ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब कई कंपनियों ट्रंप टैरिफ और ग्लोबल उतार-चढ़ाव के चलते बाजार की ​अ​स्थिरता को देखते हुए अपना आईपीओ रद्द या टाल दिया है। इसके बावजूद, एथर ने अपने IPO को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

जल्द दाखिल होगा रिवाइज्ड RHP

कंपनी अगले हफ्ते भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास संशोधित रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल करने की तैयारी कर रही है। इसमें IPO साइज में बदलाव को शामिल किया जाएगा। कंपनी के स्पोक्सपर्स ने फिलहाल इस विषय पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है।

वैल्यूएशन में भी 10% की कटौती संभव
मर्चेंट बैंकरों के मुताबिक, IPO की वैल्यूएशन में भी करीब 10 फीसदी की कटौती की जा सकती है। पहले कंपनी की वैल्यूएशन 1.4 अरब डॉलर आंकी गई थी।

वैश्विक संकट के चलते मार्च और अप्रैल में कोई नया IPO बाजार में नहीं आया है। इसके विपरीत, फरवरी 2025 में छह कंपनियों ने मिलकर ₹4,845 करोड़ जुटाए थे। बैंकरों के मुताबिक, एथर का IPO लाने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि कंपनी ऑपरेशनल जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज उठाने से बचना चाहती है।

बता दें, कंपनी IPO से मिले फंड का बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र के शंभाजी नगर में नया इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने में खर्च करेगी। यह प्रोजेक्ट दो फेज में ₹927 करोड़ का निवेश करेगा। हरेक फेज में 5 लाख यूनिट की उत्पादन क्षमता होगी पूरा प्रोजेक्ट मार्च 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है।

Ola Electric के मुकाबले एथर स्टेबल

ओला इलेक्ट्रिक पिछले साल पब्लिक होने वाली पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप थी। FY25 में उसने मार्केट लीडरशिप हासिल की थी, लेकिन 75 रुपये के इश्यू प्राइस पर लिस्ट होने के बाद उसका शेयर बुधवार को 50.34 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
ओला को सर्विस और मेंटेनेंस को लेकर शिकायतों और रेगुलेटरी जांच का सामना करना पड़ा, जिससे उसकी बाजार हिस्सेदारी में गिरावट आई। वहीं, एथर ने FY25 में लगभग 12 फीसदी बाजार हिस्सेदारी बनाए रखी। कंपनी ने हाल ही में अपना पारिवारिक स्कूटर ‘Rizta’ लॉन्च किया है।

First Published - April 9, 2025 | 3:48 PM IST

संबंधित पोस्ट