फिनटेक कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स का आईपीओ (MobiKwik Systems IPO) खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में ग़दर मचा रहा है। कंपनी प्राइमेरी मार्केट से 572 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अगले सप्ताह अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) पेश करेगी। वन मोबिक्विक सिस्टम्स एक फिनटेक प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स और कारोबारियों को सर्विज प्रोवाइड करती है।
वन मोबिक्विक सिस्टम्स आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए 11 दिसंबर को खुलेगा और 13 दिसंबर को क्लोज हो जाएगा। एंकर निवेशकों 10 दिसंबर, मंगलवार को बोली लगा सकेंगे।
वन मोबिक्विक सिस्टम्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹265 से ₹279 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ अलॉटमेंट 16 दिसंबर को तय हो सकता है जबकि वन मोबिक्विक सिस्टम्स के इक्विटी शेयर दोनों स्टॉक एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। वन मोबिक्विक सिस्टम्स के आईपीओ का लॉट साइज 53 इक्विटी शेयर है। रिटेल निवेशक 53 और इसके मल्टिपल में शेयर खरीदे सकते हैं।
नॉन-लिस्टेड मार्केट में मोबिक्विक के शेयर बुलिश ट्रेंड दिखा रहे हैं। शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार, मोबिक्विक आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सब्सक्राइब करने के लिए खुलने से पहले ही पॉजिटिव बना हुआ है।
शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, मोबिक्विक आईपीओ का जीएमपी (MobiKwik IPO GMP) रविवार (8 दिसंबर) को ₹120 प्रति शेयर चल रहा है। यह संकेत देता है कि ग्रे मार्केट में मोबिक्विक आईपीओ के शेयर अपने इश्यू प्राइस ₹279 की तुलना में ₹120 के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं। इस हिसाब से वन मोबिक्विक सिस्टम्स के इक्विटी शेयर ग्रे मार्केट में ₹400 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं, जो आईपीओ प्राइस बैंड से 43.01% ज्यादा है।
(डिस्क्लेमर: यहां IPO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। आईपीओ में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)