आईपीओ

हर दिन 9 लाख कप चाय बेचती है ये कंपनी, अब IPO लाने की कर रही तैयारी; 300 नए स्टोर खोलने की योजना

चाय प्वाइंट (Chai Point) के गठन का विचार 2009 में खन्ना को अपने छात्र अमूलीक सिंह बिजराल के साथ मुंबई के एक कैफे में गर्म चाय की चुस्की लेते समय आया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 26, 2025 | 8:15 PM IST

Chai Point IPO: लोकप्रिय चाय कैफे चेन चाय प्वाइंट अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के को-फाउंडर तरुण खन्ना ने कहा कि कंपनी की 2026 के मध्य तक शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना है।

चाय प्वाइंट ने हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान काफी लोकप्रियता हासिल की और कई मुख्य दिनों पर इसकी दुकानों से एक दिन में एक लाख कप चाय तक बेची गई।

कैसे और कब शुरू हुई थी कंपनी?

चाय प्वाइंट (Chai Point) के गठन का विचार 2009 में खन्ना को अपने छात्र अमूलीक सिंह बिजराल के साथ मुंबई के एक कैफे में गर्म चाय की चुस्की लेते समय आया था।

हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर खन्ना ने कहा, ‘‘सड़क के किनारे एक छोटा लड़का ग्राहकों को प्लास्टिक के कप में चाय बेच रहा था। ऐसे ‘छोटू’ (अक्सर चाय की टपरी पर काम करने वाले कम उम्र के लड़कों को लोग यही कहकर संबोधित करते हैं) जैसा कि उन्हें कहा जाता है, लाखों लोगों को काफी खराब प्लास्टिक के कप में चाय देते हैं और स्वच्छता भी कोई खास नहीं होती। तभी विचार आया कि हम स्वच्छ तरीकों से सस्ती कीमत पर प्रामाणिक, स्वादिष्ट और उच्च गुणवत्ता वाली चाय लोगों तक क्यों नहीं पहुंचा सकते और साथ ही छोटू को रोजगार भी दे सकते हैं।’’

ALSO READ: IPO Performance: गिरावट वाले बाजार में भी इन IPOs की रही धमक, निवेशकों को मिला 29% तक का लिस्टिंग गेन

हर दिन 9 लाख कप चाय बेचती हैं कंपनी

उन्होंने बताया कि यहीं से चाय प्वाइंट की शुरुआत हुई। 2010 में बेंगलुरु के कोरमंगला में इसका पहला बिक्री केंद्र (आउटलेट) खोला गया। आज, यह कंपनी 9,00,000 कप से अधिक ताजी चाय बेचती है, साथ ही सैंडविच, पकौड़े और अन्य स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ जैसे विभिन्न प्रकार के ‘स्नैक्स’ बेचती है। इसके बिक्री केंद्रों पर सामान कई बड़ी कैफे चेन की तुलना में काफी कम दाम पर उपलब्ध हैं।

खन्ना ने चाय प्वाइंट की यात्रा को याद करते हुए कहा, ‘‘ जब अमूलीक और मैंने मिलकर उद्यम की स्थापना की थी, तब हमारे पास पांच कर्मचारी थे जो अधिकतर एक स्टोर पर ही काम करते थे।’’ उनहोंने कहा, ‘‘ आज हमारे 170 से अधिक बिक्री केंद्र हैं …अगले दो वर्ष में 300 और स्टोर खोलने की योजना है..।’’

कंपनी में 1400 कर्मचारी

खन्ना ने कहा ‘‘ फिलहाल हमारे पास करीब 1400 कर्मचारी हैं। प्रत्येक एक स्टोर खोलने पर छह अतिरिक्त कर्मचारी नियुक्त किए जाते हैं और ऐसे में स्टोर की संख्या बढ़ने पर कर्मचारियों की संख्या में 95 प्रतिशत की वृद्धि होगी।’’

महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज में खोली गईं दुकानों पर उन्होंने कहा, ‘‘ हम रोजाना करीब 9,00,000 कप चाय बेचते हैं। मुख्य दिनों में हर दिन एक लाख कप से कुछ अधिक चाय बेची गई। यह संख्या अब धीरे-धीरे कम हो रही है।’’ कंपनी को लिस्ट करने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ हम लिस्ट होने की दिशा में काम कर रहे हैं और हमारा टारगेट मई 2026 तक लिस्ट होना है।’’

वर्तमान में फॉउंडर्स, कर्मचारियों और शुरुआती निवेशकों के पास कंपनी में करीब 25 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी हिस्सा संस्थागत निवेशकों के पास है।

बड़ी खबर! NCLT का Reliance Capital पर आदेश, IIHL का 2,750 करोड़ का प्रस्ताव, जानें सारी बात…

Indigo पर बड़ी खबर, पढ़े नॉर्स अटलांटिक एयरवेज के साथ समझौता, यूरोप के लिए उड़ानें, नए बोइंग विमान

भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर EY का बड़ा एनालिसिस, GDP, Revenue को लेकर कही बड़ी बात

 

 

 

 

First Published : February 26, 2025 | 12:19 PM IST