facebookmetapixel
भारत में मुनाफे के दो साल बाद बोर्जो ने वैश्विक विस्तार की योजना बनाईसर्वोच्च का भूषण स्टील फैसले से IBC में निवेशक भरोसा बढ़ेगादेसी फार्मा कंपनियों पर अमेरिका का 100% टैरिफ असर नहीं करेगाबीईई ने जारी किए नए CAFE मानक, अप्रैल 2027 से लागू होंगे नियमट्रंप के टैरिफ और H-1B दबाव के बीच भारतीय बाजारों पर अनिश्चितता, 2026 से फिर तेजी की उम्मीदधान के रकबे को पाम में बदलने की सिफारिश, 2047 तक 50% आत्मनिर्भरता का लक्ष्यNICDC बना रहा 20 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, विदेशी निवेशकों की बढ़ती रुचिWaaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरी

ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा Denta Water का आईपीओ, सब्सक्राइब करें या नहीं? ब्रोकरेज ने दी ये सलाह

डेंटा वाटर का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार, 22 जनवरी को खुलेगा और शुक्रवार 24 जनवरी को बंद होगा।

Last Updated- January 20, 2025 | 7:07 PM IST
Smartworks Coworking IPO

Denta Water IPO: वॉटर मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, विशेष रूप से ग्राउंड वाटर रिचार्ज प्रोजेक्ट में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड (Denta Water and Infra Solutions Limited) के आईपीओ पर निवेशकों की नजरें टिकी हुई है। कंपनी की योजना आईपीओ के माध्यम से 220.50 करोड़ रुपये जुटाने की है। यह आईपीओ 75,00,000 इक्विटी शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होने वाला है।

Denta Water IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए कब खुलेगा?

डेंटा वाटर का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार, 22 जनवरी को खुलेगा और शुक्रवार 24 जनवरी को बंद होगा। डेंटा वाटर ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 279 से 294 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है। आईपीओ के लिए न्यूनतम लॉट साइज 50 शेयरों का है। निवेशक कम से कम 50 शेयरों और उनके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक निवेश की न्यूनतम राशि 14,700 रुपये है।

Denta Water IPO: कब होगी शेयरों की लिस्टिंग?

डेंटा वाटर के शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार, 27 जनवरी को फाइनल होने की उम्मीद है। जिन निवेशकों को शेयर मिलेंगे, उनके डीमैट अकाउंट में ये मंगलवार, 28 जनवरी तक आ जाएंगे। बुधवार, 29 जनवरी को डेंटा वाटर BSE और NSE पर लिस्ट हो जाएगी।

ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा Denta Water का शेयर

ग्रे मार्केट में डेंटा वाटर के शेयरों की डिमांड जबरदस्त है। इन अनलिस्टेड शेयरों का भाव (GMP) खबर लिखे जाते समय 150 रुपये था, जो ऊपरी प्राइस बैंड से 51.02% ज्यादा है। मौजूदा GMP के आधार पर डेंटा वाटर के शेयरों की संभावित लिस्टिंग 444 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हो सकती है। ये प्रीमियम इस आईपीओ को और भी खास बना रहा है।

Also read: एक महीने में 7% लुढ़का TATA Group का यह स्टॉक, Motilal Oswal ने BUY रेटिंग के साथ दिया 21% अपसाइड का टारगेट

Denta Water IPO: पैसों का इस्तेमाल कहां पर होगा?

डेंटा वाटर का आईपीओ 220.50 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। कंपनी आईपीओ से प्राप्त धन का उपयोग वर्किंग कैपिट की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Denta Water IPO: कौन हैं बुक रनिंग लीड मैनेजर और रिजस्ट्रार?

डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड के आईपीओ के लिए SMC कैपिटल्स लिमिटेड एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, और इंटीग्रेटेड रजिस्ट्री मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार हैं।

Denta Water IPO: ब्रोकरेज ने दी सब्सक्रिप्शन की सलाह

वॉटर मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर में कंपनी की विशेषज्ञता और आने वाले वर्षों में ग्राउंड वाटर रिचार्ज प्रोजेक्ट की बढ़ती मांग को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस, बजाज ने कहा हम लॉन्ग टर्म के लिहाज से निवेशकों को डेंटा वाटर के आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं।

बजाज ने अपने नोट में कहा, डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशन्स लिमिटेड (DWISL) जल इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवाओं में एक प्रमुख कंपनी है। यह कंपनी रिसाइकल वाटर से भूजल रिचार्ज करने में माहिर है।

Denta Water का वर्क पोर्टफोलियो

वॉटर मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन प्रदान करने वाली इस कंपनी ने अक्टूबर 2023 तक जल प्रबंधन से जुड़ी 27 परियोजनाएं पूरी की हैं। अक्टूबर 2023 तक, कंपनी के पास 22 चल रही परियोजनाएं हैं, जिनका कुल कॉन्ट्रैक्ट प्राइस 984.23 करोड़ रुपये है। इसमें से 976.7 करोड़ रुपये जल प्रबंधन परियोजनाओं के लिए और 7.54 करोड़ रुपये रेल और सड़क जैसे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए हैं। कुल कॉन्ट्रैक्ट प्राइस में से कंपनी ने 211.3 करोड़ रुपये का कार्य पूरा कर लिया है और शेष ऑर्डर बुक 772.94 करोड़ रुपये की है।

Also read: Baroda BNP Paribas MF: नए सेक्टोरल फंड में निवेश का मौका, लॉन्ग टर्म बना सकते हैं वेल्थ; 21 जनवरी से लगा सकेंगे पैसा

Denta Water की फाइनैंशियल हेल्थ

डेंटा वाटर की स्थापना 2016 में हुई थी और यह वॉटर मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, विशेष रूप से भूजल पुनर्भरण परियोजनाओं (groundwater recharge projects) में विशेषज्ञता रखती है।

पिछले तीन वर्षों में कंपनी की कमाई का लेखा-जोखा-

FY22: कुल आय- 119.64 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट- 38.34 करोड़ रुपये।
FY23: कुल आय- 175.75 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट- 50.11 करोड़ रुपये।
FY24: कुल आय-241.84 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट- 59.73 करोड़ रुपये।

FY25 की पहली छमाही (30 सितंबर 2024 तक) में, कंपनी ने 98.51 करोड़ रुपये की कुल आय पर 24.20 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया। इस अवधि में कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जो इस सेक्टर के अच्छे रुझानों को दिखाता है।

First Published - January 20, 2025 | 7:07 PM IST

संबंधित पोस्ट