Tata Capital IPO: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) टाटा कैपिटल सितंबर के आखिर में अपना 17,200 करोड़ रुपये का बहुप्रतीक्षित आईपीओ लाने के लिए तैयार है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस मामले से परिचित सूत्रों के हवाले से रविवार को यह जानकारी दी। आरंभिक सार्जवनिक निर्गम (IPO) से कंपनी की वैल्यू में लगभग 11 अरब डॉलर होने की उम्मीद है। टाटा कैपिटल 30 सितंबर तक शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है।
अगस्त में दायर ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार 47.58 करोड़ शेयरों के प्रस्तावित आईपीओ में 21 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 26.58 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है। OFS के तहत, टाटा संस 23 करोड़ शेयर बेचेगी, जबकि अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) 3.58 करोड़ शेयर बेचेगा।
इस समय टाटा कैपिटल में टाटा संस की 88.6% हिस्सेदारी है, जबकि आईएफसी के पास 1.8% हिस्सेदारी है। आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी के टियर-1 पूंजी आधार को मजबूत करने और आगे की उधारी सहित भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
यह आईपीओ सफल होने पर भारत के फाइनेंस सेक्टक का सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा। नवंबर 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज के बाद हाल के वर्षों में आईपीओ लाने वाली यह टाटा ग्रुप की दूसरी कंपनी होगी।
(PTI इनपुट के साथ)