Swiggy IPO Subscription Status: ऑनलाइन ऑर्डर के जरिए खाने-पीने के सामान की डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को बोली के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को 3.59 गुना सब्सक्राइब किया गया।
एनएसई (NSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, स्विग्गी के आईपीओ को 16,01,09,703 शेयरों की पेशकश की तुलना में 57,53,07,536 शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जो 3.59 गुना ज्यादा है।
QIB ने लगाई सबसे ज्यादा बोलियां
आईपीओ के तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को सबसे ज्यादा 6.02 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल निवेशकों (RIIs) के कोटा को 1.14 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के हिस्से को 41 प्रतिशत बुक किया गया।
बता दें कि कंपनी ने आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसमें 4,499 करोड़ रुपये के शेयरों का नया इश्यू और 6,828 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है।
स्विगी आईपीओ का लेटेस्ट GMP
स्टॉक मार्केट के जानकारों के अनुसार, स्विगी के आईपीओ जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम शुक्रवार रात तक मात्र ₹1 पर चल रहा है। यह दर्शाता है कि स्विगी का आईपीओ अपने प्राइस बैंड ₹390 प्रति शेयर की तुलना में ₹1 या 0.26% के प्रीमियम के साथ 391 प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है।
कब होगी Swiggy IPO की लिस्टिंग
स्विगी आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार, 11 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयर मंगलवार, 12 नवंबर 2024 को डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे। वहीं, स्विगी के शेयर 13 नवंबर 2024, बुधवार को BSE और NSE पर लिस्ट होने की संभावना है।