facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Swiggy IPO Alert! निवेशकों ने अंतिम दिन दिखाया दम, जानें कब अलॉट होंगे शेयर; किस भाव पर हो सकती है लिस्टिंग

स्विगी आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार, 11 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयर मंगलवार, 12 नवंबर 2024 को डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे।

Last Updated- November 08, 2024 | 8:31 PM IST
गर्मी से हलाकान कर्मचारियों के लिए कंपनियां कर रहीं खास इंतजाम, Recharge zones to cool clothing: Indian companies' summer strategies

Swiggy IPO Subscription Status: ऑनलाइन ऑर्डर के जरिए खाने-पीने के सामान की डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को बोली के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को 3.59 गुना सब्सक्राइब किया गया।

एनएसई (NSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, स्विग्गी के आईपीओ को 16,01,09,703 शेयरों की पेशकश की तुलना में 57,53,07,536 शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जो 3.59 गुना ज्यादा है।

QIB ने लगाई सबसे ज्यादा बोलियां

आईपीओ के तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को सबसे ज्यादा 6.02 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल निवेशकों (RIIs) के कोटा को 1.14 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के हिस्से को 41 प्रतिशत बुक किया गया।

बता दें कि कंपनी ने आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसमें 4,499 करोड़ रुपये के शेयरों का नया इश्यू और 6,828 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है।

स्विगी आईपीओ का लेटेस्ट GMP

स्टॉक मार्केट के जानकारों के अनुसार, स्विगी के आईपीओ जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम शुक्रवार रात तक मात्र ₹1 पर चल रहा है। यह दर्शाता है कि स्विगी का आईपीओ अपने प्राइस बैंड ₹390 प्रति शेयर की तुलना में ₹1 या 0.26% के प्रीमियम के साथ 391 प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है।

कब होगी Swiggy IPO की लिस्टिंग

स्विगी आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार, 11 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयर मंगलवार, 12 नवंबर 2024 को डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे। वहीं, स्विगी के शेयर 13 नवंबर 2024, बुधवार को BSE और NSE पर लिस्ट होने की संभावना है।

First Published - November 8, 2024 | 8:31 PM IST

संबंधित पोस्ट