वर्कस्पेस सॉल्युशन प्रदाता स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज का शेयर गुरुवार को सूचीबद्धता के दौरान 10 फीसदी चढ़ गया। 469 रुपये के ऊंचे और 435 के निचले स्तर को छूने के बाद कंपनी का शेयर 445 पर बंद हुआ जो 407 रुपये के निर्गम भाव के मुकाबले 38 रुपये या 9.4 फीसदी अधिक है। बंद भाव के हिसाब से स्मार्टवर्क्स का मूल्यांकन 5,085 करोड़ रुपये था।
कंपनी के 583 करोड़ रुपये के आईपीओ को करीब 14 गुना बोलियां मिली थीं। वित्त वर्ष 2025 में, कंपनी ने 1,374 करोड़ रुपये का राजस्व, 172 करोड़ रुपये का समायोजित एबिटा और 63 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान दर्ज किया था।
देवेन चोकसी रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘स्मार्टवर्क्स के निर्गम की कीमत 5.8 गुना टीटीएम (ट्रेलिंग 12 मंथ) ईवी/एबिटा पर थी जबकि उसके घरेलू सूचीबद्ध प्रतिस्पर्धी के लिए यह 14.4 गुना और वैश्विक सूचीबद्ध प्रतिस्पर्धियों के लिए 6.8 गुना टीटीएम ईवी/एबिटा थी। इसके अलावा, निर्गम का भाव वित्त वर्ष 2025 के ईवी/समायोजित नकदी एबिटा के 20.4 गुना पर था, जो उसके घरेलू सूचीबद्ध प्रतिस्पर्धी के लिए 49.9 गुना है।’