facebookmetapixel
3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपत

Smartworks Coworking IPO: लिस्टिंग पर स्मार्टवर्क्स का शेयर 10% चढ़ा, 445 रुपये पर हुआ बंद

बंद भाव के हिसाब से स्मार्टवर्क्स का मूल्यांकन 5,085 करोड़ रुपये था। कंपनी के 583 करोड़ रुपये के आईपीओ को करीब 14 गुना बोलियां मिली थीं।

Last Updated- July 17, 2025 | 9:28 PM IST
Market Cap

वर्कस्पेस सॉल्युशन प्रदाता स्मार्टवर्क्स को​वर्किंग स्पेसेज का शेयर गुरुवार को सूचीबद्धता के दौरान 10 फीसदी चढ़ गया। 469 रुपये के ऊंचे और 435 के निचले स्तर को छूने के बाद कंपनी का शेयर 445 पर बंद हुआ जो 407 रुपये के निर्गम भाव के मुकाबले 38 रुपये या 9.4 फीसदी अधिक है। बंद भाव के हिसाब से स्मार्टवर्क्स का मूल्यांकन 5,085 करोड़ रुपये था।

कंपनी के 583 करोड़ रुपये के आईपीओ को करीब 14 गुना बोलियां मिली थीं। वित्त वर्ष 2025 में, कंपनी ने 1,374 करोड़ रुपये का राजस्व, 172 करोड़ रुपये का समायोजित एबिटा और 63 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान दर्ज किया था।

देवेन चोकसी रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘स्मार्टवर्क्स के निर्गम की कीमत 5.8 गुना टीटीएम (ट्रेलिंग 12 मंथ) ईवी/एबिटा पर थी जबकि उसके घरेलू सूचीबद्ध प्रतिस्पर्धी के लिए यह 14.4 गुना और वै​श्विक सूचीबद्ध प्रतिस्प​र्धियों के लिए 6.8 गुना टीटीएम ईवी/एबिटा थी। इसके अलावा, निर्गम का भाव वित्त वर्ष 2025 के ईवी/समायोजित नकदी एबिटा के 20.4 गुना पर था, जो उसके घरेलू सूचीबद्ध प्रतिस्पर्धी के लिए 49.9 गुना है।’

First Published - July 17, 2025 | 9:21 PM IST

संबंधित पोस्ट