Scoda Tubes IPO opens for subscription: स्टेनलेस स्टील के ट्यूब्स और पाइप्स बनाने वाली कंपनी स्कोडा ट्यूब्स का आईपीओ (IPO) आज यानी बुधवार (28 मई) को अप्लाई करने के लिए खुल गया। कंपनी ने आईपीओ के जरिये 220 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। आईपीओ खुलने से पहले ही कंपनी ने एंकर निवेशकों से 66 करोड़ रुपये जुटा लिए है। आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए 30 मई तक खुला रहेगा। इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 130-140 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
स्कोडा ट्यूब्स आईपीओ (Scoda Tubes IPO) एक बुक-बिल्ट इश्यू है। इसमें पूरी राशि फ्रेश इश्यू के रूप में 1.57 करोड़ इक्विटी शेयर जारी कर जुटाई जाएगी। आईपीओ में किसी भी प्रकार का ऑफ़र फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है।
इश्यू के तहत इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए आईपीओ का अधिकतम 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम 35 फीसदी और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए न्यूनतम 15 फीसदी रिजर्व रखा गया है।
स्कोडा ट्यूब्स आईपीओ का प्राइस बैंड 130-140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एक लॉट में 100 शेयर है। निवेशक स्कोडा ट्यूब्स आईपीओ के लिए न्यूनतम 100 शेयर या उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इस हिसाब से निवेश की न्यूनतम राशि 14,000 रुपये (100 शेयर के लिए) और अधिकतम निवेश राशि 1,96,000 रुपये (1,400 शेयर या 14 लॉट के लिए) बनती है।
अनौपचारिक बाजार (नॉन-लिस्टेड) में स्कोडा ट्यूब्स आईपीओ के शेयर 162 रुपये प्रति शेयर के आसपास ट्रेड कर रहे हैं। यह प्राइस बैंड के अपर एन्ड 140 रुपये से 22 रुपये या 15.71% का प्रीमियम है। इससे यह संकेत मिलता है कि बाजार में इसकी अच्छी मांग है।
स्कोडा ट्यूब्स के लिए बोली लगाने के लिए तीन दिवसीय सदस्यता विंडो शुक्रवार, 30 मई 2025 को समाप्त होगी। स्कोडा ट्यूब्स आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार, 2 जून, 2025 को होने की संभावना है। वहीं, शेयर मंगलवार, 3 जून 2025 को डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे।
Also Read: OYO फिर जुटी IPO की तैयारी में, निवेश बैंकों के साथ बातचीत शुरू; इस साल के अंत तक हो सकती है लिस्टेड
Bajaj Broking – Neutral
बजाज ब्रोकिंग के एनालिस्ट्स ने स्कोडा ट्यूब्स आईपीओ को ‘Neutral’ रेटिंग दी है। इस स्तर पर निवेश के लिए सतर्क रुख अपनाने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने कहा, “ऑपरेशन की ताकत पर विचार करने के साथ मौजूदा वर्किंग कैपिटल की चुनौतियों, बाजार जोखिमों और मार्जिन दबावों को ध्यान में रखते हुए हम स्कोडा ट्यूब्स पर Neutral आउटलुक बनाए रखते हैं।”
Angel One – लॉन्ग टर्म के लिहाज से करें अप्लाई
ब्रोकिंग फर्म एंजल वन ने स्कोडा ट्यूब्स आईपीओ को लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। एंजल वन के वरिष्ठ फंडामेंटल विश्लेषक वकारजावेद खान ने कहा कि वर्तमान प्राइस बैंड पर यह भारत में बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास की कहानी को आगे बढ़ाने के इच्छुक लोगों के लिए एक अच्छा अवसर है। लॉन्ग टर्म में यह अच्छे लाभ प्रदान कर सकता है। लेकिन उस प्रतिस्पर्धी उद्योग के बारे में भी सतर्क रहना चाहिए जिसमें यह काम करता है। साथ ही इसके कैश फ्लो पर भी कड़ी नज़र रखनी चाहिए।”