प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
OYO IPO: ग्लोबल ट्रैवल टेक कंपनी OYO एक बार फिर इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए शेयर बाजार में उतरने की तैयारी में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने निवेश बैंकों के साथ शुरुआती बातचीत शुरू कर दी है और इस साल के आखिरी तिमाही में लिस्टिंग का टारगेट रखा है। OYO की संभावित वैल्यूएशन 6 से 7 अरब डॉलर के बीच होने की उम्मीद जताई जा रही है। कंपनी ने पिछले महीने अनौपचारिक चर्चा शुरू की थी और अब निवेश बैंकों से औपचारिक प्रस्ताव मांग रही है।
सूत्रों के मुताबिक, OYO अगस्त-सितंबर 2025 तक ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने की योजना बना रही है। हालांकि, यह अभी तय नहीं है कि कंपनी वित्तीय वर्ष 2025 के नतीजों के साथ DRHP दाखिल करेगी या वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के ऑडिटेड नतीजों का इंतजार करेगी। इस बीच, जून में लंदन में कंपनी के बोर्ड और प्रमुख शेयरधारक सॉफ्टबैंक के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक होने वाली है।
OYO की इस नई कोशिश के पीछे कंपनी की बेहतर वित्तीय स्थिति और परिचालन दक्षता (ऑपरेटिंग एफिसिएंसी) को माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी को वित्तीय वर्ष 2025 में 620 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा होने का अनुमान है। इस तेज कारोबारी सुधार ने बोर्ड और शेयरधारकों, खासकर सॉफ्टबैंक, का उत्साह बढ़ाया है। सॉफ्टबैंक सहित सभी शेयरधारक जल्द से जल्द IPO के लिए आवेदन करने के पक्ष में हैं।
इससे पहले, OYO ने 2021 में 8,430 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास DRHP दाखिल किया था, लेकिन मई 2024 में कंपनी ने अपने कागजात वापस ले लिए थे। अब, वैश्विक स्तर पर अपने ऑपरेशन को सुव्यवस्थित करने और भारत, अमेरिका, यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया जैसे प्रमुख बाजारों में मजबूत उपस्थिति दर्ज करने के बाद, कंपनी नए सिरे से बाजार में उतरने की तैयारी में है।
सूत्रों का कहना है कि OYO की बेहतर वित्तीय स्थिति और परिचालन कुशलता ने निवेशकों का भरोसा फिर से जीता है। कंपनी भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बैंकों के साथ मिलकर अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे रही है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ, तो OYO का यह IPO भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।