facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

OYO फिर जुटी IPO की तैयारी में, निवेश बैंकों के साथ बातचीत शुरू; इस साल के अंत तक हो सकती है लिस्टेड

सूत्रों के मुताबिक, OYO अगस्त-सितंबर 2025 तक ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने की योजना बना रही है।

Last Updated- May 27, 2025 | 4:55 PM IST
OYO IPO
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

OYO IPO: ग्लोबल ट्रैवल टेक कंपनी OYO एक बार फिर इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए शेयर बाजार में उतरने की तैयारी में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने निवेश बैंकों के साथ शुरुआती बातचीत शुरू कर दी है और इस साल के आखिरी तिमाही में लिस्टिंग का टारगेट रखा है। OYO की संभावित वैल्यूएशन 6 से 7 अरब डॉलर के बीच होने की उम्मीद जताई जा रही है। कंपनी ने पिछले महीने अनौपचारिक चर्चा शुरू की थी और अब निवेश बैंकों से औपचारिक प्रस्ताव मांग रही है।

सूत्रों के मुताबिक, OYO अगस्त-सितंबर 2025 तक ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने की योजना बना रही है। हालांकि, यह अभी तय नहीं है कि कंपनी वित्तीय वर्ष 2025 के नतीजों के साथ DRHP दाखिल करेगी या वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के ऑडिटेड नतीजों का इंतजार करेगी। इस बीच, जून में लंदन में कंपनी के बोर्ड और प्रमुख शेयरधारक सॉफ्टबैंक के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक होने वाली है। 

Also Read: Groww IPO: प​ब्लिक ऑफर से 1 अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य, सेबी के पास जमा कराए डॉक्यूमेंट; चेक करें डीटेल

मजबूत वित्तीय स्थिति ने बढ़ाया भरोसा

OYO की इस नई कोशिश के पीछे कंपनी की बेहतर वित्तीय स्थिति और परिचालन दक्षता (ऑपरेटिंग एफिसिएंसी) को माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी को वित्तीय वर्ष 2025 में 620 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा होने का अनुमान है। इस तेज कारोबारी सुधार ने बोर्ड और शेयरधारकों, खासकर सॉफ्टबैंक, का उत्साह बढ़ाया है। सॉफ्टबैंक सहित सभी शेयरधारक जल्द से जल्द IPO के लिए आवेदन करने के पक्ष में हैं। 

इससे पहले, OYO ने 2021 में 8,430 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास DRHP दाखिल किया था, लेकिन मई 2024 में कंपनी ने अपने कागजात वापस ले लिए थे। अब, वैश्विक स्तर पर अपने ऑपरेशन को सुव्यवस्थित करने और भारत, अमेरिका, यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया जैसे प्रमुख बाजारों में मजबूत उपस्थिति दर्ज करने के बाद, कंपनी नए सिरे से बाजार में उतरने की तैयारी में है। 

सूत्रों का कहना है कि OYO की बेहतर वित्तीय स्थिति और परिचालन कुशलता ने निवेशकों का भरोसा फिर से जीता है। कंपनी भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बैंकों के साथ मिलकर अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे रही है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ, तो OYO का यह IPO भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। 

First Published - May 27, 2025 | 3:51 PM IST

संबंधित पोस्ट