Saraswati Saree Depot IPO listing price prediction: सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ के लिस्टिंग से पहले शेयर ग्रे मार्केट में मजबूत प्रीमियम पर बने हुए हैं, जो निवेशकों के लिए ठोस लिस्टिंग गेन का संकेत देता है।
कंपनी के आईपीओ को 90 शेयरों वाले लॉट साइज 152-160 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला था और इश्यू को बोली के अंतिम 107.39 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ (Saraswati Saree Depot IPO) शेयरों के अलॉटमेंट को शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024 को अंतिम रूप दिया गया। अब, निवेशक कल यानी मंगलवार को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) सहित एक्सचेंजों पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं।
निवेशक सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ अलॉटमेंट को रजिस्ट्रार की वेबसाइट बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर लॉग इन करके ऑनलाइन देख सकते हैं। इस बीच, शेयर अलॉटमेंट की घोषणा के बाद ग्रे मार्केट में सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ में तेजी आ गई है।
सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ जीएमपी (Saraswati Saree Depot IPO GMP today)
ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नज़र रखने वाली कई वेबसाइटों के अनुसार, सरस्वती साड़ी के आईपीओ का जीएमपी आज +46 रुपये चल रहा है। यह दर्शाता है कि ग्रे मार्केट में सरस्वती साड़ी का शेयर प्राइस 46 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है।
सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ संभावित लिस्टिंग प्राइस
आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एन्ड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम के आधार पर सरस्वती साड़ी की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 206 रुपये प्रति शेयर पर होने का अनुमान है, जो आईपीओ के प्राइस 160 रुपये से 29% ज्यादा है।