आईपीओ

Sanstar IPO listing: सनस्टार की बाजार में फीकी एंट्री! 14% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर

सनस्टार लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला था और इसे बोली के आखिरी दिन 82.99 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- July 26, 2024 | 1:35 PM IST

Sanstar IPO listing price: सनस्टार लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज शेयर बाजार में बढ़त के साथ लिस्ट हुआ। सनस्टार का शेयर एनएसई पर 109 रुपये पर खुला, जो कि 95 रुपये के प्राइस बैंड से 14.73% ज्यादा है। बीएसई (BSE) पर सनस्टार का शेयर 106.40 रुपये पर खुला, जो इश्यू प्राइस की तुलना में 12% अधिक है।

निवेशकों और व्यापारियों के बीच इस IPO को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला था। मार्केट एक्सपर्ट्स ने सनस्टार लिमिटेड के आईपीओ के 125 से 130 रुपये के बीच खुलने की उम्मीद जताई थी।

निवेशकों से मिला था तगड़ा रिस्पांस

सनस्टार लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला था और इसे बोली के आखिरी दिन 82.99 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Sanstar IPO ग्रे मार्केट प्रीमियम

सनस्टार आईपीओ (Sunstar IPO) के शेयर लिस्टिंग से पहले आज सुबह ग्रे मार्केट में तेजी से ट्रेड हो रहे थे। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, Sanstar के शेयर आज सुबह ग्रे मार्केट में ₹35 के प्रीमियम पर चल रहे थे। इसे देखते हुए एक्सपर्ट्स ने सनस्टार लिमिटेड के आईपीओ के 130 रुपये के आस पास लिस्ट होने की उम्मीद जताई थी।

Sanstar IPO प्राइस बैंड

प्लांट बेस्ड स्पेशल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ने अपने 510 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए प्राइस बैंड 90-95 रुपये तय किया था।

कब खुला था आईपीओ?

सनस्टार लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 जुलाई को खुल गया। निवेशकों ने इस इश्यू में 23 जुलाई तक बोली लगाई।

जुटाए गए रुपयों का इस्तेमाल?

इश्यू से मिलने वाली कुल इनकम में से 181.55 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की अपने धुले प्लांट के विस्तार के लिए कैपिटल खर्च आवश्यकता को पूरा करने के लिए किया करेगी। इसके अलावा लोन चुकाने के लिए 100 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया जाएगा जबकि कुछ पैसा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा।

First Published : July 26, 2024 | 10:21 AM IST