facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Sahaj Fashions IPO Listing: फैब्रिक कंपनी की सुस्त शुरुआत, निवेशकों को मिली निराशा

लिस्टिंग के कुछ देर बाद सहज फैशन के शेयरों में मजबूत आई और फिलहाल यह 31.50 रुपये पर ट्रेड करता दिख रहा है यानी अब आईपीओ निवेशक 5 फीसदी मुनाफे में हैं।

Last Updated- September 06, 2023 | 11:18 AM IST
IGI IPO

Sahaj Fashions IPO Listing: फैब्रिक कंपनी सहज फैशन लिमिटेड (Sahaj Fashions Ltd) ने बुधवार को एनएसई इमर्ज पर धीमी शुरुआत की। कंपनी के शेयर की सुस्त शुरुआत से निवेशकों को निराशा हुई है। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 30 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं।

NSE SME पर इसकी शुरुआत 31 रुपये पर हुई। इसका मतलब है कि निवेशकों को केवल 3 फीसदी का ही गेन मिल सका। हालांकि लिस्टिंग के कुछ देर बाद सहज फैशन के शेयरों में मजबूत आई और फिलहाल यह 31.50 रुपये पर ट्रेड करता दिख रहा है यानी अब आईपीओ निवेशक 5 फीसदी मुनाफे में हैं।

यह भी पढ़ें : IPO: 2023 में निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न, 20 आईपीओ में केवल एक का शेयर इश्यू प्राइस से रहा कम

आईपीओ को मिला था अच्छा रिस्पॉन्स

सहज फैशन के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। कंपनी का 13.96 करोड़ रुपये का आईपीओ 25-29 अगस्त के बीच खुला था। इस दौरान कंपनी के आईपीओ को कुल 7.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

खुदरा निवेशकों ने इस आईपीओ में जमकर पैसे लगाए थे। सहज फैशन के आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में 11.72 गुना और अन्य कैटेगरी में 3.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

एसएमई आईपीओ एक फिक्स प्राइस इश्यू था और कंपनी ने सार्वजनिक पेशकश से 13.96 करोड़ रुपये जुटाए।

यह भी पढ़ें : Samhi Hotels, Motisons Jewellers को आईपीओ के लिए SEBI की मंजूरी मिली

OFS के तहत 1.76 लाख शेयरों की बिक्री

सहज फैशन ने आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 4,476,000 (44.76 लाख) नए शेयर जारी किए हैं। ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 1.76 लाख शेयरों की बिक्री हुई है।कंपनी के आईपीओ की कीमत ₹30 प्रति इक्विटी शेयर तय की गई थी।

जुटाए गए रुपयों से क्या करेगी कंपनी?

नए शेयरों के माध्यम से जुटाए गए रुपयों से कंपनी मार्जिन मनी समेत वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, कर्ज चुकाने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने के लिए इस्तेमाल करेगी।

क्या करती है Sahaj Fashions?

सहज फैशन लिमिटेड कपड़े, होम फर्निशिंग और इंडस्ट्रियल इंडस्ट्रियल इस्तेमाल के लिए फैब्रिक बनाती है। कंपनी कॉटन सूटिंग फैब्रिक और कॉटन शर्टिंग फैब्रिक, पॉलिएस्टर-आधारित और सूती-पॉलिएस्टर मिश्रित कपड़े बनाती है।यह सूती धागे से रंगे कपड़े भी बनाती है जो गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में इसका सबसे अधिक मांग वाला उत्पाद है।

यह भी पढ़ें : Vishnu Prakash IPO Listing: विष्णु प्रकाश की बाजार में धमाकेदार एंट्री, 65% प्रीमियम के साथ हुआ लिस्ट

First Published - September 6, 2023 | 11:18 AM IST

संबंधित पोस्ट