आईनॉक्सजीएफएल ग्रुप अगले वित्त वर्ष (2025-26) में आईनॉक्स क्लीन एनर्जी को घरेलू शेयर बाजारों में सूचीबद्ध करने और इस निर्गम से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। आईनॉक्स क्लीन एनर्जी 12 अरब डॉलर वाले समूह की पांचवीं इकाई होगी जो शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होगी।
उद्योग सूत्रों ने बताया कि आईनॉक्सजीएफएल ग्रुप आईनॉक्स क्लीन एनर्जी को सार्वजनिक करने की तैयारी कर रहा है, जिसका लक्ष्य 50,000 करोड़ रुपये (छह अरब डॉलर) के मूल्यांकन पर जनता से 10-15 प्रतिशत हिस्सेदारी जुटाना है। एक बार पूरा हो जाने पर, यह आईपीओ देश के निजी नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सबसे बड़े आईपीओ में से एक होगा।
सूत्रों ने बताया कि आईपीओ 2025-26 वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बाजार में आने की उम्मीद है। सूत्रों ने यह भी बताया कि आईनॉक्सजीएफएल ने इस निर्गम के प्रबंधन के लिए पांच प्रमुख निवेश बैंकों को नियुक्त किया है। आईनॉक्सजीएफएल समूह को ईमेल भेजकर इस संबंध में पूछा गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
8700 करोड़ में 10 % हिस्सेदारी, अब 4300 करोड़ से ज्यादा में 5% बेचेगा Haldiram