Presstonic Engineering IPO Listing: प्रेसटॉनिक इंजीनियरिंग के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त एंट्री हुई। कंपनी मेट्रो रेल रोलिंग स्टॉक, मेट्रो रेल सिग्नलिंग और इंफ्रा प्रोडक्ट्स तैयार करती है। आईपीओ के तहत 72 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आज NSE SME पर इसकीरुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 140 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Presstonic Engineering Listing Gain) मिला।
वहीं लिस्टिंग के बाद भी शेयरों में तेजी बनी रही, यह बढ़कर 146 रुपये पर पहुंच गया है यानी कि आईपीओ निवेशक अब 100 फीसदी से ज्यादा 102.78 फीसदी मुनाफे में हैं।
निवेशकों के रिस्पॉन्स की बात करें तो प्रेसटॉनिक इंजीनियरिंग का 23.30 करोड़ रुपये का आईपीओ खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। ओवरऑल यह आईपीओ 168.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
ये भी पढ़ें- Upcoming IPOs: अगले हफ्ते 16 IPO पर रहेगी निवेशकों की नजर, पैसा कमाने का जबरदस्त मौका; मगर जान लें ये डिटेल
कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11-13 दिसंबर के बीच खुला था।
प्रेसटॉनिक इंजीनियरिंग मेट्रो रेल रोलिंग स्टॉक और मेट्रो रेल सिग्नलिंग से जुड़े प्रोडक्ट्स तैयार करती है। इसके अलावा यह देशी-विदेशी कंपनियों के लिए इंफ्रा प्रोडक्ट्स तैयार करती है। इसका मैनुफैक्चरिंग फैसलिटी बंगलोर के विश्वनीडम में स्थित है।
ये भी पढ़ें- Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी का आईपीओ अगले साल के अंत तक
वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है। इस वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी को सितंबर 2023 छमाही में 1.52 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 14.31 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ।