Platinum Industries IPO
Platinum Industries IPO: प्लैटिनम इंडस्ट्रीज (Platinum Industries) के IPO को सब्क्रिप्शन के दूसरे दिन भी निवेशकों से शानदारी रिस्पांस मिल रहा है। कंपनी का इश्यू आज (28 फरवरी) दोपहर 1 बजे तक लगभग 15 फीसदी तक सब्सक्राइब चुका है।
स्टेब्लाइजर्स बनाने वाली कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 235.32 करोड़ रुपये जुटाने की सोच रही है।
कब खुला था आईपीओ?
Platinum Industries का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 फरवरी को खुला था और 29 फरवरी को यह बंद हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: NTPC Green IPO: बिजली बनाने वाली कंपनी लाने वाली है 10 हजार करोड़ का आईपीओ, ये है प्लानिंग
पहले दिन मिली शानदारी प्रतिक्रिया
प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ खुलने के पहले घंटे के अंदर ही पूरी तरह से बुक हो गया था। बीएसई (BSE) के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी का आईपीओ करीब 1 बजे तक 3.20 गुना सब्सक्राइब हो गया था।
क्या है आईपीओ का प्राइस बैंड ?
कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 162-171 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
किसके लिए कितना हिस्सा आरक्षित?
आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 35 फीसदी और 15 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।
यह भी पढ़ें: Upcoming IPO: ये ऑनलाइन कोर्स प्रोवाइडर कंपनी ला सकती है आईपीओ, 600 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना
कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?
शेयरों का अलॉटमेंट 1 मार्च को फाइनल होगा। इसके बाद शेयरों की BSE और NSE पर 5 मार्च को लिस्टिंग होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है।
कौन है कंपनी के प्रमोटर?
Platinum Industries के प्रमोटर कृष्णा दुष्यन्त राणा और पारुल कृष्णा राणा हैं।
जानें क्या है आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस
प्लैटिनम आईपीओ के रिटेल हिस्से को अब तक 17.74 गुना और एनआईआई हिस्से को 24.08 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। इसके अलावा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्से अभी तक 0.010 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया है। बीएसई (BSE) के आंकड़ों के अनुसार, प्लेटिनम आईपीओ करीब 1 बजे तक 14.06 गुना सब्सक्राइब हो गया।
क्या करती है कंपनी?
कंपनी केमिकल्स इंडस्ट्री में काम करती है। यह पीवीसी स्टैबलाइजर्स, सीपीवीसी एडिटिव्स और लुब्रिकेंट्स, पीवीसी फिटिंग्स, इलेक्ट्रिकल वायर्स और केबल्स, एसपीसी फ्लोर टाइल्स, रिजिड पीवीसी फोम बोर्ड्स और पैकेजिंग मैटेरियल्स बनाती है। अभी घरेलू मार्केट में ऐसी कोई कंपनी लिस्टेड नहीं है, जो पीवीसी स्टैबलाइजर्स और सीपीवीस एडिटिल्स बनाती है।