Representative Image
Jaro Education IPO: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर। ऑनलाइन कोर्स प्रोवाइडर जारो एजुकेशन (Jaro Education) अपना आईपीओ लाने की योजना बना रही है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
खबरों के अनुसार, जारो एजुकेशन अगले महीने यानी मार्च में अपने आईपीओ से जुड़े दस्तावेज जमा कर सकती है। कंपनी इस ऑफर के जरिए 330 करोड़ रुपये के शेयर जारी कर सकती है। इसके अलावा, कंपनी के फाउंडर संजय सालुंखे 270 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS)जारी कर सकते हैं।
Jaro Education की शुरुआत 2009 में हुई थी। यह मुंबई स्थित एक कंपनी है, जो IIM, IIT जैसे संस्थानों और टॉप यूनिवर्सिटीज के साथ कोलैबोरेट करती है। कंपनी की हिस्सेदारी की बात करें तो संजय सालुंखे की कंपनी में लगभग 95 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और बाकी की हिस्सेदारी कर्मचारियों के पास है।
यह भी पढ़ें: Bharat Highways InvIT IPO: आज से खुला 2500 करोड़ का आईपीओ, निवेश के लिए 1 मार्च तक का समय
आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों से कंपनी नए कोर्स की मार्केटिंग करेगी। इसके अलावा, एक प्रीमियम मॉडल एड करेगी और अन्य ऑपरेशनल खर्चों को पूरा करने के लिए रुपयों का इस्तेमाल करेगी।
यह भी पढ़ें: RK Swamy Ltd IPO: कंपनी ने फिक्स किया प्राइस बैंड, 4 मार्च तक है निवेश करने का मौका
Jaro Education ने आईपीओ के मैनेजमेंट के लिए नुवामा वेल्थ, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज और सिस्टमैटिक्स को अपॉइंट किया है। कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 में 47 फीसदी बढ़कर 122 करोड़ रुपये हुआ था। जबकी इसके ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 37 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला था। यह बढ़कर 26 करोड़ रुपये रहा था।