RK Swamy Ltd IPO: मार्केटिंग सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी आरके स्वामी लिमिटेड अपना आईपीओ ला रही है। निवेश के लिए आईपीओ के खुलने की तारीख 4 मार्च है, इच्छुक निवेशक इस आईपीओ में 6 मार्च तक पैसा लगा सकते हैं।
कंपनी के इसके लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। 270-288 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड रखा गया है।
इस आईपीओ से कंपनी 423 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है।
एंकर निवेशक इस आईपीओ में 1 मार्च को बोली लगा सकेंगे। शेयरों की लिस्टिंग 12 मार्च को होगी। आरके स्वामी आईपीओ में 173 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशकों की ओर से 87 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।
इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर की बात करें तो इसमें एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी शामिल हैं।
कंपनी मीडिया, डेटा एनालिटिक्स के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन और मार्केट रिसर्च सेवाएं मुहैया कराती है।
कंपनी इस फील्ड में करीब 50 सालों से काम कर रही है। वित्त वर्ष 2023 के दौरान, आरके स्वामी ने विभिन्न मीडिया आउटलेट्स पर ग्राहकों की ओर से 818 से अधिक क्रिएटिव कैंपेन जारी किए।
कंपनी के कई ग्राहकों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड, सेरा सेनेटरीवेयर लिमिटेड, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड, ई.आई.डी. शामिल हैं। कंपनी तीन व्यावसायिक क्षेत्रों में 12 शहरों में 2,391 लोगों को रोजगार देती है।