बाजार

Juniper Hotels IPO Listing: फीकी रही लिस्टिंग, 1 फीसदी के लिस्टिंग गेन से निराश निवेशक

इस आईपीओ को निवेशकों का भी खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। हर कैटगेरी के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा नहीं भर पाया था। ओवरऑल यह 2.18 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 28, 2024 | 10:52 AM IST

Juniper Hotels IPO Listing: लग्जरी होटल बनाने वाली जुनिपर होटल्स के शेयरों की आज मार्केट में फीकी एंट्री हुई। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 360 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 361.20 रुपये और NSE पर 365 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है। इस हिसाब से देखें तो निवेशकों को सिर्फ करीब 1 फीसदी का लिस्टिंग गेन ही मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर थोड़ा ऊपर चढ़े। बढ़कर NSE पर यह 381.70 रुपये तक पहुंच गया। अब निवेशक 6.02 फीसदी मुनाफे में हैं। लेकिन फिर भी फीकी एंट्री से निवेशकों में निराशा है।

बुक बिल्ड इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 21 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक के लिए खुला था। हालांकि इस आईपीओ को निवेशकों का भी खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। हर कैटगेरी के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा नहीं भर पाया था। ओवरऑल यह 2.18 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

एंकर निवेशकों से ₹810 करोड़ जुटाए

कंपनी ने मंगलवार को आईपीओ प्रक्रिया के तहत एंकर निवेशकों से ₹810 करोड़ जुटाए। होटल प्रमुख ने शेयर बाजार को सूचित किया कि उसने प्रमुख निवेशकों को ₹360 प्रति शेयर के हिसाब से 2.25 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं।

एंकर में भाग लेने वाले विदेशी और घरेलू संस्थानों में फिडेलिटी, कोटक महिंद्रा एमएफ, सरकारी पेंशन फंड (नोर्गेस), व्हाइट ओक, श्रोडर, द प्रूडेंशियल एश्योरेंस कंपनी (एमएनजी), इनवेस्को, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और क्वांट म्यूचुअल फंड शामिल थे।

कंपनी के बारे में

कंपनी का प्रचार सराफ होटल्स लिमिटेड और उसके सहयोगी, जुनिपर इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड और टू सीज़ होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा किया जाता है, जो एक वैश्विक आतिथ्य कंपनी, हयात होटल्स कॉर्पोरेशन की अप्रत्यक्ष सहायक कंपनी है। कंपनी सात होटलों और सर्विस्ड अपार्टमेंट वाले पोर्टफोलियो का मालिक है और उसका प्रबंधन करती है और 30 सितंबर, 2023 तक भारत में “हयात” संबद्ध होटल की कुल 1,836 चाबियाँ संचालित करती है।

First Published : February 28, 2024 | 10:52 AM IST