एडटेक फर्म फिजिक्सवाला के आईपीओ को बोली के आखिरी दिन गुरुवार को 1.81 गुना आवेदन मिले। संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 2.7 गुना, अमीर निवेशकों की श्रेणी में 0.5 गुना, खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 1.06 गुना तथा कर्मचारियों के लिए आरक्षित श्रेणी में 3.5 गुना आवेदन मिले।
फिजिक्सवाला के 3,480 करोड़ रुपये के आईपीओ में 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं और 380 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल शामिल है।
कंपनी ने नए निर्गम से प्राप्त रकम का उपयोग अपनी पूंजीगत व्यय की जरूरतों, लीज भुगतान, अपनी सहायक कंपनियों में निवेश, सर्वर और क्लाउड-संबंधित बुनियादी ढांचे की लागत और विपणन पहल आदि में करने की योजना बनाई है। कंपनी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी वाले पाठ्यक्रम और कौशल उन्नयन पाठ्यक्रम मुहैया कराती है।
फिजिक्सवाला के वितरण चैनलों में उसके सोशल मीडिया चैनल, वेबसाइट और ऐप, तकनीक-सक्षम ऑफलाइन केंद्र शामिल हैं जहां उसके संकाय भौतिक केंद्र में लाइव कक्षाएं लेते हैं। हाइब्रिड केंद्र में छात्र भौतिक केंद्र में लाइव ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेता है। वह प्रश्नों को हल करने और रिवीजन के लिए केंद्र में मौजूद अन्य संकाय से लाभ उठा सकता है।