facebookmetapixel
Bomb Blast in Delhi: लाल किले के पास खड़ी कार में धमाका, 8 लोगों की मौत; पुलिस हाई अलर्ट परVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरार

Park Medi World जल्द लॉन्च करेगी IPO, ₹1,260 करोड़ जुटाने की योजना; SEBI के पास दाखिल किए दस्तावेज

Park Medi World IPO: इस आईपीओ में ₹900 करोड़ का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर अजीत गुप्ता की ओर से ₹300 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।

Last Updated- March 30, 2025 | 10:42 AM IST
Shringar House IPO
Park Medi World IPO

Park Medi World IPO Alert: Park ब्रांड के तहत हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी Park Medi World ने सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। कंपनी ₹1,260 करोड़ जुटाने के लिए आईपीओ ला रही है।

इस आईपीओ में ₹900 करोड़ का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर अजीत गुप्ता की ओर से ₹300 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।

कंपनी ने यह भी बताया है कि वह आईपीओ से पहले ₹192 करोड़ तक का प्री-IPO प्लेसमेंट कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो फ्रेश इश्यू का आकार उतना ही कम कर दिया जाएगा।

आईपीओ से जुटाई गई रकम का कहां होगा इस्तेमाल?

  • करीब ₹410 करोड़ कंपनी अपने कर्ज को चुकाने में लगाएगी।
  • ₹110 करोड़ की रकम एक नया हॉस्पिटल तैयार करने और मौजूदा हॉस्पिटल के विस्तार पर खर्च की जाएगी। यह काम उसकी सब्सिडियरी कंपनियों Park Medicity (NCR) और Blue Heavens के जरिए किया जाएगा।
  • ₹77.19 करोड़ से Park Medi World और उसकी सब्सिडियरी कंपनियां Blue Heavens और Ratangiri मेडिकल उपकरण खरीदेंगी।
  • बाकी की रकम का इस्तेमाल कंपनी अज्ञात अधिग्रहण (inorganic acquisitions) और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

यह भी पढ़ें: IPO में निवेश का मौका चूक गए? अब ये स्टॉक्स बना सकते हैं मालामाल, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

पार्क मेडि वर्ल्ड बनी उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट हॉस्पिटल चेन

पार्क मेडि वर्ल्ड उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी निजी अस्पताल चेन बन गई है। क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, 30 सितंबर 2024 तक इसके पास कुल 3,000 बेड की क्षमता है। हरियाणा में यह सबसे बड़ी प्राइवेट हॉस्पिटल चेन है, जहां इसके पास 1,600 बेड हैं।

पार्क मेडि वर्ल्ड के नेटवर्क में कुल 13 मल्टी-सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शामिल हैं। ये सभी अस्पताल आधुनिक सुविधाओं और उन्नत मेडिकल इक्विपमेंट से लैस हैं, जो मरीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार हैं।

इसके अस्पताल नई दिल्ली, अंबाला, गुरुग्राम, करनाल, पानीपत, पालम विहार, सोनीपत और फरीदाबाद (हरियाणा); जयपुर और बहरोड़ (राजस्थान); तथा पटियाला और मोहाली (पंजाब) में स्थित हैं।

30 सितंबर 2024 तक, पार्क मेडि वर्ल्ड के पास कुल 3,000 बेड की सुविधा थी, जिनमें 805 आईसीयू बेड शामिल हैं। इसके अलावा, हॉस्पिटल नेटवर्क में 63 ऑपरेशन थिएटर और दो विशेष कैंसर यूनिट्स भी मौजूद हैं।

इस पब्लिक इश्यू के लिए नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, CLSA इंडिया, DAM कैपिटल एडवाइजर्स और इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज बुक-रनिंग लीड मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं।

First Published - March 30, 2025 | 10:37 AM IST

संबंधित पोस्ट