आईपीओ

Oswal Pumps IPO: खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 13 जून से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड भी हुआ फाइनल

Oswal Pumps IPO: आईपीओ का साइज 890 करोड़ रुपये है। इसमें 1.45 करोड़ नए शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर विवेक गुप्ता के 81 लाख शेयरों की बिक्री (OFS) शामिल हैं।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- June 10, 2025 | 5:07 PM IST

Oswal Pumps IPO price band: ओसवाल पंप्स ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फाइनल कर दिया है। कंपनी ने 13 जून से खुल रहे अपने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 584 से 614 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। इसका फेस वैल्यू 1 रुपये है। आईपीओ इस हफ्ते शुक्रवार (13 जून) को खुलकर अगले हफ्ते मंगलवार (17 जून) को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया एक दिन पहले यानी गुरुवार (12 जून) को शुरू होगी।

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, ओसवाल पंप्स के आईपीओ का साइज 890 करोड़ रुपये है। इसमें 1.45 करोड़ नए शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर विवेक गुप्ता के 81 लाख शेयरों की बिक्री (OFS) शामिल हैं। विवेक गुप्ता के पास फिलहाल कंपनी में 25.17% हिस्सेदारी है।

ALSO READ: Harvard University में विदेशी छात्रों की फिर से पढ़ाई का रास्ता साफ, एजुकेशन कंसल्टेंट्स बोले- राहत भरा जरूरी फैसला

शेयरों के अलॉटमेंट का प्रोसेस 18 जून 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है। जबकि ओसवाल पंप्स के शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई (BSE) पर 20 जून 2025 को लिस्ट किया जाएगा।कंपनी ने कुल नेट ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व रखा है। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NIIs) के लिए 15% और रिटेल निवेशकों के लिए 35% हिस्सा रिजर्व रखा गया है।

MUFG Intime India (पूर्व में Link Intime India) इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। जबकि IIFL कैपिटल सर्विसेज, एक्सिस कैपिटल, CLSA इंडिया, JM फाइनेंशियल और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट इसके बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

निवेशक इस आईपीओ में कम से कम 24 शेयरों के एक लॉट के लिए और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं। मैक्सिमम प्राइस को ध्यान में रखते हुए एक लॉट यानी 24 शेयरों के लिए ₹14,016 की आवश्यकता होगी। एक रिटेल निवेशक ज्यादा से ज्यादा 14 लॉट यानी 288 शेयरों के लिए ₹1,96,224 तक की बोली लगा सकता है।

Oswal Pumps IPO: कहा होगा फंड का इस्तेमाल?

कंपनी RHP के अनुसार, फ्रेश इश्यू मिलने वाली को राशि में से 89.86 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर (capex) की फंडिंग के लिए करेगी। वहीं, 272.75 करोड़ रुपये इक्विटी के रूप में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ओसवाल सोलर में निवेश करने तथा हरियाणा के करनाल में नई विनिर्माण इकाइयों की स्थापना के वित्तपोषण के लिए करने की योजना बनाई है।

Also Read | Adani Power का शेयर चढ़कर पहुंचा ₹610 पर, भारी डिमांड और UPPCL डील से बढ़ा निवेशकों का भरोसा

इसके अलावा 280 करोड़ रुपये कंपनी के कुछ कर्जों के आंशिक या पूर्ण भुगतान के लिए करेगी। जबकि 31 करोड़ रुपये ओसवाल सोलर द्वारा लिए गए कर्जों को चुकाने के लिए उपयोग किए जाएंगे। शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए होगा

Oswal Pumps IPO GMP

ओसवाल पंप्स आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम मंगलवार (10 जून) 47.5 रुपये पर चल रहा है। इसका मतलब है कि ओसवाल पंप्स आईपीओ के शेयर 661 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 614 रुपये से

ALSO READ: SIP Inflow: निवेशकों का रुझान बरकरार, मई में इनफ्लो ₹26,688 करोड़ के ऑल टाइम हाई पर

Oswal Pumps IPO: क्या करती है कंपनी?

ओसवाल पंप्स की स्थापना 2003 में हुई थी और यह सोलर पावर्ड और ग्रिड-कनेक्टेड सबमर्सिबल और मोनोब्लॉक पंप्स, इंडक्शन और सबमर्सिबल मोटर्स तथा सोलर मॉड्यूल्स का निर्माण करती है। इन्हें ‘Oswal’ ब्रांड के तहत बेचा जाता है। यह एग्री, हाउसिंग, कमर्शियल (जैसे मॉल, दफ्तर, होटल) और विभिन्न उद्योगों की ज़रूरतों को पूरा करती है। इसका निर्माण संयंत्र करनाल, हरियाणा में स्थित है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) में कंपनी की ऑपरेशंस से इनकम 758.5 करोड़ रुपये रही। यह पिछले वर्ष ₹385 करोड़ के मुकाबले 97% की वृद्धि दर्शाती है। इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 97.6 करोड़ रवये रहा। यह FY23 के 34.1 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग तीन गुना ज्यादा है।

First Published : June 10, 2025 | 3:08 PM IST