मंगलवार, 10 जून 2025 को अदाणी पावर के शेयर में ज़बरदस्त तेजी देखने को मिली। दिन के कारोबार में यह शेयर 8.29% की छलांग लगाते हुए ₹610 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। दोपहर 1:55 बजे तक यह ₹601.65 पर 6.81% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि BSE Sensex लगभग स्थिर था। शेयर में आई इस उछाल के पीछे सबसे बड़ी वजह रही उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) से मिली बड़ी डील। कंपनी को मई 2025 में 25 साल के लिए 1,500 मेगावॉट बिजली की सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह बिजली 1,600 मेगावॉट की नई थर्मल पावर परियोजना से दी जाएगी।
इस डील से निवेशकों में कंपनी को लेकर भरोसा बढ़ा है। इसके साथ ही BSE पर 3.28 मिलियन और NSE पर 22.66 मिलियन से अधिक शेयरों का भारी-भरकम कारोबार हुआ, जिससे स्टॉक में तेजी को और बल मिला।
केवल अदाणी पावर ही नहीं, बल्कि मंगलवार को Adani Group के बाकी शेयरों में भी अच्छी तेजी देखी गई। Adani Enterprises में 3.13%, Adani Green Energy में 4.17%, Adani Total Gas में 4.43% और Adani Wilmar में 2.59% की बढ़त दर्ज हुई। Adani Ports और ACC जैसे शेयरों में भी हल्की तेजी देखी गई।
कंपनी ने 30 अप्रैल को Q4FY25 के नतीजे जारी किए थे, जिसमें शुद्ध मुनाफा 3.7% गिरकर ₹2,637 करोड़ रहा। इसका कारण अन्य खर्चों में बढ़ोतरी रही। वहीं ऑपरेटिंग रेवेन्यू 6.5% बढ़कर ₹14,237 करोड़ हो गया। EBITDA 3.31% घटकर ₹5,098 करोड़ रहा, जो मर्चेंट टैरिफ घटने, नई यूनिट्स के ऑपरेटिंग खर्च और CSR खर्च के कारण प्रभावित हुआ। हालांकि कंपनी की लॉन्ग टर्म पावर सेल्स 14.8% बढ़कर 20.8 बिलियन यूनिट तक पहुंच गई, जो नई क्षमता और मांग में बढ़ोतरी का नतीजा है। मार्च 2025 तक कंपनी का कुल कर्ज ₹31,023 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹26,545 करोड़ था। यह इज़ाफा मुख्य रूप से नए प्लांट्स की खरीद और कारोबार विस्तार में वर्किंग कैपिटल की ज़रूरतों के कारण हुआ है।
Adani Power भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर कंपनी है, जिसकी स्थापित क्षमता 17,510 मेगावॉट है। इसके पावर प्लांट्स देश के आठ राज्यों में फैले हुए हैं। इसके अलावा कंपनी गुजरात में 40 मेगावॉट की सौर ऊर्जा इकाई भी संचालित करती है। BSE के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप ₹2.32 लाख करोड़ से ज्यादा है और यह BSE 100 इंडेक्स का हिस्सा है।