कंपनियां

Q4 Results: 8 गुना बढ़ा मुनाफा और 130% डिविडेंड का ऐलान! Adani Enterprises ने निवेशकों को किया खुश

कंपनी के बोर्ड ने ₹1.30 प्रति फुली पेड इक्विटी शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 01, 2025 | 8:36 PM IST

अदाणी एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹3,845 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹451 करोड़ के मुकाबले 753% ज्यादा है।

पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा गिरकर सिर्फ ₹58 करोड़ रह गया था। इसका कारण कोयला व्यापार (कोल ट्रेडिंग) डिविज़न का कमजोर प्रदर्शन बताया गया था। लेकिन इस बार कंपनी ने तगड़ी वापसी की है।

ALSO READ: Bandhan Bank Dividend 2025: बंधन बैंक ने घोषित किया डिविडेंड, चौथी तिमाही में मुनाफा 5 गुना बढ़ा

₹1.30 प्रति शेयर डिविडेंड

कंपनी के बोर्ड ने ₹1.30 प्रति फुली पेड इक्विटी शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए है और इसे आने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा।

कमाई में गिरावट

कंपनी का ऑपरेशनल रिवेन्यू जनवरी-मार्च 2025 में ₹29,180 करोड़ से घटकर ₹26,966 करोड़ हो गया। हालांकि, कंपनी ने इस तिमाही में एक बार का ₹3,946 करोड़ का विशेष लाभ भी कमाया।

EBITDA में कमी

कंपनी का EBITDA (अर्निंग्स बिफोर इंटरेस्ट, टैक्स, डिप्रिसिएशन और अमोर्टाइजेशन) ₹3,646 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹4,346 करोड़ से 19% कम है।

 

First Published : May 1, 2025 | 3:42 PM IST