वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन मोबिक्विक (MobiKwik ) सिस्टम्स के आईपीओ को दूसरे दिन 20.37 गुना आवेदन मिले। खुदरा निवेशकों के हिस्से को 64.52 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 30 गुना आवेदन मिले। पात्र संस्थागत खरीदारों से 84 प्रतिशत आवेदन मिले।
मंगलवार को वन मोबिक्विक सिस्टम्स ने एंकर निवेशकों से 257 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का 572 करोड़ रुपये का आईपीओ 13 दिसंबर को बंद होगा। इसका मूल्य दायरा 265-279 रुपये प्रति शेयर है। यह पूरी तरह से 572 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम है और इसमें कोई बिक्री पेशकश शामिल नहीं है।