facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Novelis IPO: नोवेलिस के आईपीओ से 94.5 करोड़ डॉलर जुटाएगी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जारी करेगी 4.5 करोड़ शेयर

नोवेलिस के 100 फीसदी शेयर अभी आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को के ही पास हैं। इसलिए निर्गम से मिलने वाले 94.5 करोड़ डॉलर हिंडाल्को के खाते में ही जाएंगे।

Last Updated- May 28, 2024 | 9:59 PM IST
Novelis IPO: Hindalco Industries postpones IPO

Aditya Birla Group’s Novelis IPO: आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज अपनी अमेरिकी इकाई नोवेलिस को 18 से 21 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर सूचीबद्ध कराने की संभावना तलाश रही है। कंपनी निर्गम में 4.5 करोड़ शेयर जारी करेगी, जो नोवेलिस में हिंडाल्को की कुल हिस्सेदारी का 7.5 फीसदी हिस्सा होगा। कंपनी ने आज सार्वजनिक खुलासे में यह बताया।

आरं​भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 4.5 करोड़ शेयर बिकने से हिंडाल्को को 94.5 करोड़ डॉलर मिल सकते हैं। नोवेलिस की कीमत 12.6 अरब डॉलर आंकी गई है। हिंडाल्को ने 2007 में नोवेलिस का अधिग्रहण किया था और उस समय उसकी कीमत 6 अरब डालर थी।

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि ग्रीन शू विकल्प इस्तेमाल किया गया तो ऊपरी मूल्य दायरे के हिसाब से कंपनी को 1.08 अरब डॉलर तक मिल सकते हैं। नोवेलिस पर 4.35 अरब डॉलर का शुद्ध कर्ज है और उसके हिसाब से कंपनी का उद्यम मूल्य 15.2 अरब से 17 अरब डॉलर के दायरे में होने का अनुमान है।

नोवेलिस ने आज एक बयान में कहा, ‘हिंडाल्को की हिस्सेदारी वाले 4.5 करोड़ शेयर बेचने के लिए आने वाले आईपीओ का रोडशो शुरू किया गया है।’

आईपीओ के बाद नोवेलिस में हिंडाल्को की हिस्सेदारी घटकर 92.5 फीसदी रह जाएगी।’ नोवेलिस ने उम्मीद जताई कि हिंडाल्को अंतिम तारीख के बाद 30 दिनों की अव​धि में अंडरराइटर्स को 67 लाख सामान्य शेयर और खरीदने का विकल्प भी दे सकती है। अगर अंडरराइटर्स इसका उपयोग करते हैं तो हिंडाल्को की हिस्सेदारी घटकर 91.4 फीसदी रह जाएगी। फरवरी में नोवेलिस ने अमेरिकी बाजार में सूचीबद्ध होने की योजना बताई थी। उसने कहा था कि उसकी प्रवर्तक हिंडाल्को इंडस्ट्रीज निर्गम में सामान्य शेयर रखेगी।

नोवेलिस के 100 फीसदी शेयर अभी आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को के ही पास हैं। इसलिए निर्गम से मिलने वाले 94.5 करोड़ डॉलर हिंडाल्को के खाते में ही जाएंगे।

हिंडाल्को के प्रबंधन ने अभी तक यह नहीं बताया है कि आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कहां किया जाएगा। हिंडाल्को पर नजर रखने वाले विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी पर अभी कर्ज बहुत कम है, इसीलिए यह नहीं पता कि आईपीओ से मिलने वाली रकम का क्या होगा। मार्च तक हिंडाल्को का कुल शुद्ध कर्ज 31,536 करोड़ रुपये था।

हिंडाल्को चालू वित्त वर्ष में अपने भारतीय कारोबार में 6,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत निवेश करना चाहती है। कंपनी ने पिछले शुक्रवार को कहा था, ‘वित्त वर्ष 2025 में होने वाले पूंजीगत निवेश के लिए रकम पूरी तरह आंतरिक स्रोतों से जुटाई जाएगी।’ अमेरिका में नोवेलिस 4.1 अरब डॉलर के निवेश से नई रोलिंग और रीसाइक्लिंग इकाई लगा रही है।

First Published - May 28, 2024 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट