facebookmetapixel
MCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं

Nephro Care India IPO: 28 जून को खुलेगा IPO; प्राइस बैंड 85-90 रुपये पर तय, जानें इश्यू से जुड़ी अन्य डिटेल्स

नेफ्रो केयर इंडिया आईपीओ के लिए अप्लाई करने का मिनिमम लॉट साइज 1600 शेयर है। निवेशक न्यूनतम 1600 शेयरों के लिए और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं।

Last Updated- June 25, 2024 | 4:02 PM IST
Laxmi Dental IPO

Nephro Care India IPO Details: किडनी देखभाल सेवा देने वाली कंपनी नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 28 जून को खुलेगा। कंपनी की अपने आईपीओ के जरिये 41 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटाने की योजना है।

-कब खुलेगा नेफ्रो केयर इंडिया का आईपीओ (When will Nephro Care India’s IPO open)

फ्रो केयर इंडिया के अनुसार, कंपनी का आईपीओ 28 जून को खुलेगा और दो जुलाई को बंद होगा।

नेफ्रो केयर इंडिया के आईपीओ का प्राइस बैंड?

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 85-90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एंकर (बड़े) निवेशक 27 जून को बोली लगा पाएंगे।

आईपीओ के तहत कितने शेयर जारी होंगे?

कंपनी के आईपीओ के तहत 41.26 करोड़ रुपये के मूल्य के 45.84 लाख शेयर जारी किए जाएंगे।

कितना है लॉट साइज ?

नेफ्रो केयर इंडिया आईपीओ के लिए अप्लाई करने का मिनिमम लॉट साइज 1600 शेयर है। निवेशक न्यूनतम 1600 शेयरों के लिए और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम राशि 144,000 रुपये है। वहीं, एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (3,200 शेयर) है, जिसकी राशि 288,000 रुपये बनती है।

कहा लिस्ट होंगे नेफ्रो केयर इंडिया आईपीओ के शेयर?

बता दें कि कंपनी के शेयर एनएसई इमर्ज मंच (NSE Emerge Platform) पर लिस्ट किए जाएंगे।

फंड से मिलने वाली राशि का क्या करेगी कंपनी ?

कंपनी आईपीओ से प्राप्त 26.17 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पश्चिम बंगाल के कोलकाता के मध्यमग्राम में विवासिटी मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना के लिए करना चाहती है। शेष पूंजी का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा।

क्या करती है नेफ्रो केयर इंडिया?

नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड 2014 में स्थापित हुई थी। कंपनी का कोलकाता में एक बड़ा उपचार सेंटर है, जो रोगियों के लिए क्लीनिकल ​​और जीवनशैली समाधानों के साथ-साथ गुर्दे संबंधी बिमारियों का इलाज करता है।

First Published - June 25, 2024 | 4:02 PM IST

संबंधित पोस्ट