facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

Nephro Care India IPO: 28 जून को खुलेगा IPO; प्राइस बैंड 85-90 रुपये पर तय, जानें इश्यू से जुड़ी अन्य डिटेल्स

नेफ्रो केयर इंडिया आईपीओ के लिए अप्लाई करने का मिनिमम लॉट साइज 1600 शेयर है। निवेशक न्यूनतम 1600 शेयरों के लिए और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं।

Last Updated- June 25, 2024 | 4:02 PM IST
Laxmi Dental IPO

Nephro Care India IPO Details: किडनी देखभाल सेवा देने वाली कंपनी नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 28 जून को खुलेगा। कंपनी की अपने आईपीओ के जरिये 41 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटाने की योजना है।

-कब खुलेगा नेफ्रो केयर इंडिया का आईपीओ (When will Nephro Care India’s IPO open)

फ्रो केयर इंडिया के अनुसार, कंपनी का आईपीओ 28 जून को खुलेगा और दो जुलाई को बंद होगा।

नेफ्रो केयर इंडिया के आईपीओ का प्राइस बैंड?

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 85-90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एंकर (बड़े) निवेशक 27 जून को बोली लगा पाएंगे।

आईपीओ के तहत कितने शेयर जारी होंगे?

कंपनी के आईपीओ के तहत 41.26 करोड़ रुपये के मूल्य के 45.84 लाख शेयर जारी किए जाएंगे।

कितना है लॉट साइज ?

नेफ्रो केयर इंडिया आईपीओ के लिए अप्लाई करने का मिनिमम लॉट साइज 1600 शेयर है। निवेशक न्यूनतम 1600 शेयरों के लिए और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम राशि 144,000 रुपये है। वहीं, एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (3,200 शेयर) है, जिसकी राशि 288,000 रुपये बनती है।

कहा लिस्ट होंगे नेफ्रो केयर इंडिया आईपीओ के शेयर?

बता दें कि कंपनी के शेयर एनएसई इमर्ज मंच (NSE Emerge Platform) पर लिस्ट किए जाएंगे।

फंड से मिलने वाली राशि का क्या करेगी कंपनी ?

कंपनी आईपीओ से प्राप्त 26.17 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पश्चिम बंगाल के कोलकाता के मध्यमग्राम में विवासिटी मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना के लिए करना चाहती है। शेष पूंजी का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा।

क्या करती है नेफ्रो केयर इंडिया?

नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड 2014 में स्थापित हुई थी। कंपनी का कोलकाता में एक बड़ा उपचार सेंटर है, जो रोगियों के लिए क्लीनिकल ​​और जीवनशैली समाधानों के साथ-साथ गुर्दे संबंधी बिमारियों का इलाज करता है।

First Published - June 25, 2024 | 4:02 PM IST

संबंधित पोस्ट