नये दौर के रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाले (FMCG) ब्रांड Mamaearth और द डर्मा कंपनी की मालिक होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड (HCPL) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये पूंजी जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराये हैं।
दस्तावेजों के अनुसार, IPO के तहत 400 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा प्रवर्तकों, निवेशकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 4,68,19,635 शेयरों का बिक्री पेशकश (OFS) लाई जाएगी।
इश्यू में पात्र कर्मियों के 10 करोड़ रुपये तक के शेयर आरक्षित रहेंगे। दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी 80 करोड़ रुपये के IPO पूर्व नियोजन पर भी विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो मूल निर्गम का आकार घट जायेगा।
इस इश्यू से जुटायी राशि का उपयोग जागरूकता और ब्रांड दृश्यता में सुधार, नये विशिष्ट ब्रांड आउटलेट की स्थापना, अनुषंगी कंपनी बीब्लंट में निवेश और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा। कंपनी के शेयर BSE और NSE पर सूचीबद्ध होंगे।