facebookmetapixel
Swiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत

KRN Heat Exchanger IPO: शेयर बाजार में आज होगा आईपीओ का डेब्यू, लिस्टिंग से पहले जानें GMP और विशेषज्ञों का अनुमान

KRN Heat Exchanger के शेयर स्पेशल प्री-ओपन सेशन (SPOS) का हिस्सा होंगे और ट्रेडिंग के लिए सुबह 10:00 बजे से उपलब्ध होंगे।

Last Updated- October 03, 2024 | 9:22 AM IST
IPO
Representative image

KRN Heat Exchanger और Refrigeration के शेयर आज शेयर बाजार में डेब्यू करने वाले हैं। कंपनी के IPO को 25 सितंबर से 27 सितंबर तक चले बिडिंग पीरियड में इन्वेस्टर्स से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। KRN Heat Exchanger IPO की लिस्टिंग डेट आज, 3 अक्टूबर है।

बीएसई ने एक नोटिस जारी करते हुए जानकारी दी है कि गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 से KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को ‘B’ ग्रुप की सिक्योरिटीज की सूची में शामिल किया जाएगा और इनकी ट्रेडिंग शुरू होगी।

KRN Heat Exchanger के शेयर स्पेशल प्री-ओपन सेशन (SPOS) का हिस्सा होंगे और ट्रेडिंग के लिए सुबह 10:00 बजे से उपलब्ध होंगे।
लिस्टिंग से पहले KRN Heat Exchanger के शेयरों का ग्रे मार्केट में मजबूत प्रीमियम देखा जा रहा था, जो इसके IPO शेयरों की भारी मांग के कारण था।

आज KRN Heat Exchanger IPO का GMP, यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम, शेयर बाजार में एक सफल शुरुआत का संकेत दे रहा है। विशेषज्ञों का भी मानना है कि KRN Heat Exchanger IPO में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

KRN Heat Exchanger IPO का GMP

KRN Heat Exchanger IPO का GMP आज लिस्टिंग से पहले ₹243 प्रति शेयर है। इसका मतलब है कि KRN Heat Exchanger के शेयर ग्रे मार्केट में ₹243 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जो इसके इश्यू प्राइस से 110% ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले IPO निवेशकों के लिए बड़ी खबर, एक ही दिन में 15 कंपनियों ने SEBI के पास दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर

KRN Heat Exchanger IPO लिस्टिंग प्राइस

आज के GMP को देखते हुए, अनुमान है कि KRN Heat Exchanger के शेयर ₹463 प्रति शेयर की कीमत पर लिस्ट हो सकते हैं, जो कि IPO प्राइस ₹220 प्रति शेयर से 110% का प्रीमियम है।

KRN Heat Exchanger आईपीओ डिटेल्स

केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड एक कंपनी है जो फिन और ट्यूब-टाइप हीट एक्सचेंजर का निर्माण करती है। केआरएन हीट एक्सचेंजर का आईपीओ 25 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 27 सितंबर को बंद हो गया। आईपीओ का अलॉटमेंट 30 सितंबर को फाइनल हुआ और आज केआरएन हीट एक्सचेंजर के शेयर्स की लिस्टिंग हो रही है। यह शेयर्स बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किए जाएंगे।

कंपनी ने बुक-बिल्ट इश्यू के ज़रिए ₹341.95 करोड़ जुटाए, जो पूरी तरह से 1.55 करोड़ इक्विटी शेयर्स के फ्रेश इश्यू के रूप में आया था। केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ का प्राइस बैंड ₹209 से ₹220 प्रति शेयर था।

आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

KRN Heat Exchanger IPO को 213.41 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इस पब्लिक इश्यू को रिटेल कैटेगरी में 96.74 गुना, QIB कैटेगरी में 253.04 गुना और NII कैटेगरी में 430.54 गुना बोलियां मिली थीं।

KRN Heat Exchanger IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर Holani Consultants Private Limited है, जबकि IPO रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt Ltd है।

First Published - October 3, 2024 | 9:22 AM IST

संबंधित पोस्ट