facebookmetapixel
पीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहीं

Kalpataru Realty का कर्ज घटाने पर फोकस, IPO से जुटाएगी बड़ी रकम

आईपीओ से मिलने वाली रकम 1,590 करोड़ रुपये में से कंपनी 1,192.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान में किया जाएगा।

Last Updated- June 19, 2025 | 10:08 PM IST
Real Estate
प्रतीकात्मक तस्वीर

रियल एस्टेट फर्म कल्पतरु 1,590 करोड़ रुपये के आ्रईपीओ से मिलने वाली रकम, कंपनी के मौजूदा नकद शेष और बिक्री के जरिये मिली नकदी के इस्तेमाल से अपनी बैलेंस शीट से कर्ज घटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक पराग मुनोत की अगुआई वाले प्रबंधन ने यह जानकारी दी।

31 दिसंबर, 2024 को कंपनी का शुद्ध कर्ज करीब 10,120.52 करोड़ रुपये था। इसका कर्ज-इक्विटी अनुपात करीब 3.7 गुना है और कंपनी को उम्मीद है कि रकम जुटाने के बाद यह घटकर 2 गुना से नीचे चला जाएगा। आईपीओ से मिलने वाली रकम 1,590 करोड़ रुपये में से कंपनी 1,192.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान में किया जाएगा।

2022 में कंपनी ने ठाणे और पुणे में अपनी जमीन 2,002.6 करोड़ रुपये में बेची थी। 2023 और 2024 के बीच कंपनी के प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह के सदस्यों ने असुरक्षित प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह सदस्य वाले कर्ज को अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय ऋणपत्र में परिवर्तित कर 1,440 करोड़ रुपये की पूंजी डाली।

27 मार्च, 2025 को कंपनी ने इन परिवर्तनीय ऋणपत्रों को 2.78 करोड़ इक्विटी शेयरों में तब्दील कर दिया, जो 517.25 रुपये प्रति शेयर पर हुआ।
कंपनी का आईपीओ मंगलवार को खुलकर गुरुवार को बंद होगा। इसका कीमत दायरा 387 से 414 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसके लिए न्यूनतम 36 शेयर और इसके गुणक में आवेदन किया जा सकेगा।

First Published - June 19, 2025 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट