facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

Kalpataru Realty का कर्ज घटाने पर फोकस, IPO से जुटाएगी बड़ी रकम

आईपीओ से मिलने वाली रकम 1,590 करोड़ रुपये में से कंपनी 1,192.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान में किया जाएगा।

Last Updated- June 19, 2025 | 10:08 PM IST
Real Estate
प्रतीकात्मक तस्वीर

रियल एस्टेट फर्म कल्पतरु 1,590 करोड़ रुपये के आ्रईपीओ से मिलने वाली रकम, कंपनी के मौजूदा नकद शेष और बिक्री के जरिये मिली नकदी के इस्तेमाल से अपनी बैलेंस शीट से कर्ज घटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक पराग मुनोत की अगुआई वाले प्रबंधन ने यह जानकारी दी।

31 दिसंबर, 2024 को कंपनी का शुद्ध कर्ज करीब 10,120.52 करोड़ रुपये था। इसका कर्ज-इक्विटी अनुपात करीब 3.7 गुना है और कंपनी को उम्मीद है कि रकम जुटाने के बाद यह घटकर 2 गुना से नीचे चला जाएगा। आईपीओ से मिलने वाली रकम 1,590 करोड़ रुपये में से कंपनी 1,192.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान में किया जाएगा।

2022 में कंपनी ने ठाणे और पुणे में अपनी जमीन 2,002.6 करोड़ रुपये में बेची थी। 2023 और 2024 के बीच कंपनी के प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह के सदस्यों ने असुरक्षित प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह सदस्य वाले कर्ज को अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय ऋणपत्र में परिवर्तित कर 1,440 करोड़ रुपये की पूंजी डाली।

27 मार्च, 2025 को कंपनी ने इन परिवर्तनीय ऋणपत्रों को 2.78 करोड़ इक्विटी शेयरों में तब्दील कर दिया, जो 517.25 रुपये प्रति शेयर पर हुआ।
कंपनी का आईपीओ मंगलवार को खुलकर गुरुवार को बंद होगा। इसका कीमत दायरा 387 से 414 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसके लिए न्यूनतम 36 शेयर और इसके गुणक में आवेदन किया जा सकेगा।

First Published - June 19, 2025 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट