Kalpataru IPO allotment today: मुंबई स्थित रियल एस्टेट डेवलपर कल्पतरु के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के शेयरों के अलॉटमेंट को आज यानी शुक्रवार (27 जून) को फाइनल रूप दिए जाने की उम्मीद है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 26 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हुए आईपीओ को निवेशकों से ठंडा रिस्पांस मिला था और पब्लिक इश्यू को केवल 2.26 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ।
आईपीओ को सबसे ज्यादा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने सब्सक्राइब किया। उन्होंने अपने रिजर्व हिस्से को 3.12 गुना सब्सक्राइब किया। इसके बाद नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) ने 1.31 गुना और रिटेल निवेशकों ने 1.29 गुना सब्सक्राइब किया। हालांकि, कर्मचारियों का हिस्सा केवल 70 प्रतिशत बुक किया गया।
1. Kalpataru IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाए।
2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।
4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।
5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Kalpataru IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
कल्पतरु आईपीओ (Kalpataru IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर भी चेक कर सकते हैं।
Also Read: Indogulf Cropsciences का IPO खुला, ग्रे मार्केट में करीब 10% प्रीमियम पर हो रहा ट्रेड
अनौपचारिक बाजार (नॉन-लिस्टेड) में कल्पतरु आईपीओ के शेयर शुक्रवार (27 जून) को 417 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। यह प्राइस बैंड के अपर एन्ड 414 रुपये की तुलना में 3 रुपये या 0.72% ज्यादा है। यह संकेत देता है कि कल्पतरु आईपीओ की लिस्टिंग लगभग सपाट रह सकती है।
कल्पतरु आईपीओ (Kalpataru IPO) का साइज 1,590 करोड़ रुपये था। यह पूरी तरह से नया इश्यू है जिसमें 3.84 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। इस IPO में कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल नहीं है।
Also Read: HDB Financial Services IPO में निवेश करें या नहीं? जानें 6 ब्रोकरेज की सलाह और GMP क्या दे रहा इशारा
यह पब्लिक इश्यू 24 जून मंगलवार से 26 जून गुरुवार तक निवेश के लिए खुला था। शेयर की कीमत 387 से 414 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में तय की गई थी। इसमें निवेश के लिए 36 शेयरों का एक लॉट साइज रखा गया था। आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर ICICI Securities, JM Financial और Nomura Financial Advisory and Securities (India) हैं।