Indogulf Cropsciences IPO: दिल्ली की एग्रोकेमिकल कंपनी Indogulf Cropsciences का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज यानी 26 जून 2025 से आम निवेशकों के लिए खुल गया है। इस इश्यू के ज़रिए कंपनी कुल ₹200 करोड़ जुटाना चाहती है। कंपनी की योजना है कि ये रकम नए शेयर और कुछ पुराने शेयर बेचकर हासिल की जाए।
IPO खुलने से पहले ही कंपनी ने कुछ बड़े एंकर निवेशकों से ₹58.19 करोड़ जुटा लिए हैं। इन निवेशकों को ₹111 प्रति शेयर की दर से 5.25 मिलियन शेयर अलॉट किए गए हैं। निवेश करने वालों में अबक्कुस डायवर्सिफाइड अल्फा फंड, विनी ग्रोथ फंड, स्वयोम इंडिया अल्फा फंड, सनराइज़ इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट और राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज शामिल हैं।
IPO के खुलने से पहले ही Indogulf Cropsciences के शेयर गैर-आधिकारिक ग्रे मार्केट में ₹122 पर ट्रेड हो रहे हैं। यानी कि ₹111 के ऊपरी प्राइस बैंड से यह करीब ₹11 या 9.9% ज्यादा है। इससे बाजार में इस इश्यू को लेकर पॉजिटिव माहौल देखने को मिल रहा है।
Also Read: HDB Financial Services IPO में निवेश करें या नहीं? जानें 6 ब्रोकरेज की सलाह और GMP क्या दे रहा इशारा
यह इश्यू तीन दिन, यानी 26 जून से लेकर 30 जून तक खुला रहेगा। IPO का प्राइस बैंड ₹105 से ₹111 प्रति शेयर तय किया गया है। एक लॉट में 135 शेयर होंगे, यानी कि किसी रिटेल निवेशक को कम से कम ₹14,175 निवेश करने होंगे। अधिकतम 14 लॉट (1,890 शेयर) तक बोली लगाई जा सकती है।
इश्यू बंद होने के बाद, 1 जुलाई 2025 को शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। इसके बाद, Indogulf Cropsciences के शेयर 3 जुलाई 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।
Red Herring Prospectus (RHP) के मुताबिक, कंपनी इस रकम का इस्तेमाल अपने कारोबार को मजबूत करने के लिए करेगी। इसमें से ₹65 करोड़ वर्किंग कैपिटल की ज़रूरतों के लिए, ₹34.12 करोड़ कर्ज चुकाने के लिए, और ₹14 करोड़ हरियाणा के सोनीपत ज़िले में Dry Flowable (DF) Plant लगाने में खर्च होंगे। बाकी रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए होगा।
Also Read: ₹540 करोड़ का Sambhv Steel IPO खुला, निवेश करें या नहीं? जानें ब्रोकरेज ने क्या कहा
Anand Rathi Research ने इस IPO को “Subscribe” करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का वैल्यूएशन संतुलित है, और यह इश्यू 24.6 गुना P/E रेशियो पर आ रहा है। लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹701.5 करोड़ होगा।
विश्लेषकों के मुताबिक, कंपनी की बैकवर्ड इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी, R&D पर फोकस, सशक्त वितरण नेटवर्क और विविध प्रोडक्ट पोर्टफोलियो इसे लंबे समय के लिए एक मजबूत निवेश विकल्प बनाते हैं। हालांकि, यह भी ध्यान में रखना जरूरी है कि एग्रोकेमिकल सेक्टर मौसम और सरकारी नीतियों पर निर्भर रहता है।
Indogulf Cropsciences की स्थापना 1993 में हुई थी। यह कंपनी फसल सुरक्षा उत्पाद, पौधों के पोषण से जुड़े उत्पाद, और जैविक समाधान बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स पाउडर, द्रव और ग्रेन्यूल फॉर्म में होते हैं। कंपनी के उत्पादों का उपयोग अनाज, दालें, तिलहन, कपास, बागवानी और सब्जियों जैसी फसलों में किया जाता है।