छत्तीसगढ़ की स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी Sambhv Steel Tubes का पब्लिक इश्यू आज यानी 25 जून से निवेश के लिए खुल गया है। इस इश्यू के ज़रिए कंपनी ₹540 करोड़ जुटाना चाहती है। इश्यू का प्राइस बैंड ₹77 से ₹82 प्रति शेयर तय किया गया है। इश्यू में ₹440 करोड़ के फ्रेश शेयर्स और ₹100 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है। कंपनी ने इश्यू ओपन होने से पहले 19 एंकर निवेशकों से ₹161.25 करोड़ पहले ही जुटा लिए हैं।
इस IPO में एक लॉट में 182 शेयर रखे गए हैं। यानी, निवेशकों को कम से कम 182 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। ₹82 के ऊपरी दाम पर देखें तो एक लॉट के लिए न्यूनतम निवेश ₹14,924 बनता है। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट (कुल 2,366 शेयर) के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसकी कीमत करीब ₹1,94,012 होती है।
इश्यू ओपन होने से पहले Sambhv Steel के शेयर ग्रे मार्केट में ₹87 पर ट्रेड कर रहे थे, जो ₹82 के इश्यू प्राइस से ₹5 ज्यादा है। यानी, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग 6.1% का दिख रहा है।
इश्यू के लिए सब्सक्रिप्शन विंडो 27 जून 2025 (शुक्रवार) को बंद हो जाएगी। इसके बाद 30 जून को शेयरों का आवंटन हो सकता है। कंपनी के शेयर 2 जुलाई 2025 (बुधवार) को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।
Also Read: Kalpataru IPO: रियल एस्टेट कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए खुला, अप्लाई करना चाहिए या नहीं?
कंपनी Red Herring Prospectus के मुताबिक, फ्रेश इश्यू से मिले ₹390 करोड़ का इस्तेमाल पुराने कर्जों को चुकाने में किया जाएगा। बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए रखी गई है। इससे कंपनी की ब्याज लागत घटेगी और बैलेंस शीट मजबूत होगी।
इस IPO का रजिस्ट्रार Kfin Technologies है। जबकि लीड मैनेजर के तौर पर Nuvama Wealth Management और Motilal Oswal Investment Advisors जुड़े हैं।
SBI Securities के मुताबिक कंपनी की वैल्यूएशन EV/EBITDA के हिसाब से 18.2x और P/E के हिसाब से 44.5x है। यह वैल्यूएशन 9MFY25 के प्रदर्शन और ऊपरी प्राइस बैंड पर आधारित है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि Sambhv Steel Tubes का बैकवर्ड इंटिग्रेशन मॉडल और वैल्यू एडेड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो कंपनी को प्रतिस्पर्धी बढ़त देता है। ब्रोकरेज का यह भी कहना है कि अगले 2–4 तिमाहियों में CR coils और प्री-गैल्वनाइज़्ड पाइप्स की कैपेसिटी यूटिलाइजेशन बढ़ने से मार्जिन में भी सुधार आएगा। इसलिए निवेशकों को इस इश्यू को लॉन्ग टर्म नजरिए से सब्सक्राइब करने की सलाह दी गई है।
Also Read: HDFC की कंपनी लाई तगड़ा मौका! Bajaj और Chola से कम कीमत पर मिल रहा IPO
Sambhv Steel Tubes इलेक्ट्रिक रेसिस्टेंस वेल्डेड (ERW) स्टील पाइप्स और स्ट्रक्चरल ट्यूब्स बनाने वाली कंपनी है। इसके उत्पादों में ब्लैक पाइप्स, प्री-गैल्वनाइज़्ड (GP) पाइप्स, कोल्ड रोल्ड फुल हार्ड (CRFH) पाइप्स, गैल्वनाइज़्ड आयरन (GI) पाइप्स और स्टील डोर फ्रेम्स शामिल हैं। कंपनी देश की उन गिनी-चुनी कंपनियों में से है जो नैरो विड्थ HR कॉइल से ERW पाइप्स बनाती हैं। इसके उत्पाद हाउसिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटोमोबाइल, तेल व गैस, टेलीकम्युनिकेशन, एग्रीकल्चर, सोलर एनर्जी, फायर फाइटिंग और कंस्ट्रक्शन जैसे कई सेक्टर्स में इस्तेमाल होते हैं।