आईपीओ

Kalpataru IPO: रियल एस्टेट कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए खुला, अप्लाई करना चाहिए या नहीं?

Kalpataru IPO: प्राइस बैंड 387 से 414 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 36 शेयरों का है। निवेशक कम से कम 1 लॉट यानी 36 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- June 24, 2025 | 10:41 AM IST

Kalpataru IPO: मुंबई स्थित रियल एस्टेट कंपनी कल्पतरु का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज यानी मंगलवार (24 जून) से निवेशकों के लिए खुल गया है। इस पब्लिक इश्यू के जरिए कंपनी अपर प्राइस बैंड पर 1590 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इश्यू खुलने से पहले ही कल्पतरु ने 414 रुपये प्रति शेयर की दर से नौ एंकर निवेशकों से 708 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

कल्पतरु आईपीओ एक बुक-बिल्ट इश्यू है। इसमें पूरी तरह से नया इश्यू शामिल है। इसके तहत कुल 3.84 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। ये शेयर 1,590 करोड़ रुपये के वैल्यू के बराबर है। इस पब्लिक ऑफर में कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है। कंपनी ने इस इश्यू में न्यूनतम 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs), अधिकतम 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों और 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए रिजर्व रखा गया है।

Kalpataru IPO Price Band

कल्पतरु आईपीओ का प्राइस बैंड 387 से 414 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 36 शेयरों का है। यानी निवेशक कम से कम 1 लॉट यानी 36 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं और उसके मल्टिपल में अधिकतम 13 लॉट तक बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,904 रुपये का निवेश करना होगा। जबकि निवेश की अधिकतम राशि 1,92,096 (468 शेयर) करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें…Globe Civil Projects IPO: आज से खुल गया आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रही अच्छी खबर; ₹67-71 रुपये है प्राइस बैंड

Kalpataru IPO GMP

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो कल्पतरु आईपीओ के अनलिस्टेड शेयर इश्यू खुलने से पहले मामूली प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार, ये शेयर 419 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस के अपर बैंड 414 रुपये की तुलना में मुकाबले 5 रुपये या 1.2% का ग्रे मार्केट प्रीमियम दर्शाता है।

कल्पतरु आईपीओ के लिए तीन दिवसीय सब्सक्रिप्शन विंडो 26 जून 2025 (गुरुवार) को बंद होगी। इसके बाद 27 जून (शुक्रवार) को शेयरों का अलॉटमेंट तय किया जाएगा और सफल निवेशकों को 1 जुलाई 2025 (मंगलवार) को BSE और NSE पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के साथ डिलीवरी मिल सकती है।

Kalpataru IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं?

बजाज ब्रोकिंग के विश्लेषकों के अनुसार, कल्पतरु ने एक स्पेशल भूमि के टुकड़े की डील के बाद वित्त वर्ष 2022-23 (FY23) के लिए बंपर टॉप लाइन पोस्ट की है। मुंबई मेट्रोपॉलिटन (MMR) क्षेत्र में रियल्टी डेवलपर के रूप में समूह का एक विशिष्ट स्थान है। इसने मार्च 2025 में ₹517.25 की कीमत पर प्रमोटरों को ₹400 करोड़ के इक्विटी शेयर जारी किए। कंपनी ने FY25 के पहले नौ महीनों के लिए कोने को मोड़ दिया है और प्रबंधन को आने वाले वर्षों में अपने वित्तीय प्रदर्शन में और सुधार होने का भरोसा है, क्योंकि उसके पास मौजूद प्रोजेक्ट हैं।

ब्रोकरेज ने अपने नोट में कहा, “हालांकि प्रथम दृष्टया यह इश्यू आक्रामक रूप से मूल्यांकित प्रतीत होता है, लेकिन अच्छी तरह से जानकार निवेशक लॉन्ग टर्म अवधि के लिए पैसा लगा सकते हैं।”

First Published : June 24, 2025 | 10:41 AM IST