अकेले न्यू दिल्ली जिले में करीब 10,000 पुलिसकर्मी तैनात हैं। | फाइल फोटो: पीटीआई
Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अधिकारियों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में मल्टी लेयर सुरक्षा व्यवस्था के तहत 30,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अकेले न्यू दिल्ली जिले में करीब 10,000 पुलिसकर्मी तैनात हैं। इसी इलाके में गणतंत्र दिवस परेड का मार्ग और कई हाई-सिक्योरिटी जोन आते हैं।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (नई दिल्ली) देवेश कुमार महाला ने कहा, “गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए न्यू दिल्ली क्षेत्र में करीब 10,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जगह-जगह पिकेट, बैरिकेडिंग की गई है और सभी मानक संचालन प्रक्रियाएं (SoP) लागू कर दी गई हैं।”
उन्होंने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को तैनाती की योजना, बिंदुवार ब्रीफिंग और आपात स्थिति से निपटने के उपायों की जानकारी दी जा चुकी है। इसके साथ ही सुरक्षा से जुड़े रिहर्सल भी कराए गए हैं।
Also Read: Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक
उन्होंने बताया कि न्यू दिल्ली क्षेत्र में 3,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे एडवांस वीडियो एनालिटिक्स और फेसियल रिकग्निशन सिस्टम (FRS) से लैस हैं। परेड मार्ग और आसपास के इलाकों में भी इनकी तैनाती की गई है। इन कैमरों से आने वाले लाइव फीड की 30 से ज्यादा कंट्रोल रूम से चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। इन कंट्रोल रूम में करीब 150 पुलिसकर्मी तैनात हैं।
जमीनी स्तर पर तैनात पुलिसकर्मियों को FRS और वीडियो एनालिटिक्स से लैस एआई चश्मे दिए गए हैं। महाला ने बताया, “भारत में बने ये एआई चश्मे अपराधियों, संदिग्धों और घोषित अपराधियों के पुलिस डेटाबेस से रियल टाइम में जुड़े हुए हैं। भीड़भाड़ वाले इलाके में अगर किसी का चेहरा मेल खाता है, तो तुरंत पता चल जाता है, जिससे त्वरित कार्रवाई संभव हो पाती है।”
Also Read: Padma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार
उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत मल्टी लैयर बैरिकेडिंग की गई है। सभी निर्धारित एंट्री पॉइंट पर कई स्तर की जांच और तलाशी की जा रही है। परेड मार्ग और उससे जुड़े इलाकों में सख्त प्रवेश नियंत्रण उपाय लागू किए गए हैं।
निगरानी को और मजबूत करने तथा त्वरित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए FRS तकनीक से लैस मोबाइल सर्विलांस वाहनों को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया गया है। न्यू दिल्ली, उत्तर और मध्य जिलों में हजारों इमारतों की छतों पर स्नाइपर टीमें भी तैनात की गई हैं।
पुलिस उपायुक्तों ने परेड मार्ग का सर्वे किया है और एंटी-सैबोटाज जांच भी की गई है। इसके साथ ही शहरभर में बाजारों, बस टर्मिनलों, मेट्रो स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों जैसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस किरायेदारों के वेरिफिकेशन और घरेलू सहायकों के सत्यापन अभियान भी चला रही है।
(PTI इनपुट के साथ)